Coronavirus in Sports: कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। इस जानलेवा वायरस से पूरी दुनिया हलकान है। इटली में तो जनजीवन बिल्कुल ठप पड़ गया है। भारत में भी इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार पहुंच चुकी है। इस वायरस के कारण दुनिया भर में होने वाली खेल गतिविधियों पर विराम लग गया है। अब तक 17 से ज्यादा खेलों के 60 से अधिक टूर्नामेंट रद्द या टाल दिए गए हैं। क्रिकेट, फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस और हॉकी सहित कई खेलों के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर कोरोनावायरस का कहर जारी है।
दुनिया भर में इसके संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या 7900 से ज्यादा हो गई है। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है। वहां मौतों का आंकड़ा 2500 से ज्यादा पहुंच चुका है।
इंग्लैंड का काउंटी क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। सरे काउंटी के 6 क्रिकेटरों को गले में दर्द और बुखार के बाद सेल्फ आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने गए इंग्लिश क्रिकेटर जेसन रॉय भी स्वदेश पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले आदेश तक देश में हर तक के टूर्नामेंट और अभ्यास सत्र के जल्द ही बंद किए जाने के संकेत दिए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में ऑस्ट्रेलिया के 17 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल दिख रहा है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने खिलाड़ियों से स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे माहौल में यात्रा करना सही नहीं है। इसके बावजूद अगर कोई विदेश यात्रा करता है, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को किसी भी देश की यात्रा न करने की एडवायजरी जारी की है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, वनडे सीरीज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज
आईपीएल 2020 (15 अप्रैल तक स्थगित)
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, इकलौता वनडे और दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, वनडे सीरीज
पाकिस्तान सुपर लीग 2020 (सेमीफाइनल से कुछ घंटों पहले स्थगित)
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड (वनडे और टी20 सीरीज)
आईपीएल की 8 फ्रैंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन करने को तैयार हैं। ऐसा इसलिए ताकि वे खिलाड़ी 15 अप्रैल से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएं। हालांकि, फ्रैंचाइजियों ने सरकार से विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वीजा जारी करने की अपील की है।
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ (IOC) कोविड 19 कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद शेड्यूल के मुताबिक यानी 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच ही टोक्यो ओलंपिक कराने पर अड़ा है। हालांकि, अब उसके सदस्य और खिलाड़ी इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। एथलीट्स ट्वीट कर कह रहे हैं कि आईओसी चाहता है कि हम अपने और परिवार के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर ट्रेनिंग करें। आप 4 महीने बाद नहीं इसी समय से खिलाड़ियों को खतरे में डाल रहे हैं।
फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेन्टिनो ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण यूरो 2020 और कोपा अमेरिका कप को अगले 1 साल के लिए लिए टाला गया है। चीन में भी 2021 में पहली बार क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इसके लिए मुकाबले जून और जुलाई में होने थे, लेकिन अब यूरो कप को इस दौरान कराने की योजना है। ऐसे में क्लब वर्ल्ड कप का टलना ही एकमात्र विकल्प है।
फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेन्टिनो ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण यूरो 2020 और कोपा अमेरिका कप को अगले 1 साल के लिए लिए टाला गया है। चीन में भी 2021 में पहली बार क्लब फुटबॉल वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इसके लिए मुकाबले जून और जुलाई में होने थे, लेकिन अब यूरो कप को इस दौरान कराने की योजना है। ऐसे में क्लब वर्ल्ड कप का टलना ही एकमात्र विकल्प है।
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के बयान के मुताबिक, मौजूदा हालात में 18 मई को टूर्नामेंट कराना नामुमकिन था। हमारे पास इसे सितंबर तक टालने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं था। अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा।
साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। पहले यह टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून के बीच होना था। अब इसके मुकाबले 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि यह यूएस ओपन के खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही शुरू होगा।
जापान ओलंपिक समिति के उप प्रमुख कोजो ताशिमा ने बताया कि उन्हें कोरोनावायरस हो गया है। उनके इस बयान के बाद फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या जापान ओलंपिक की सुरक्षित मेजबानी कर पाएगा? ताशिमा ने कहा, ‘आज मेरी जांच का नतीजा पॉजिटिव आया है। मुझे हल्का बुखार था। निमोनिया के लक्षण थे लेकिन अब मैं ठीक हूं। मैं डाक्टरों की सलाह पर अमल करूंगा’
आयरलैंड की क्रिकेट टीम ने अपना जिम्बाब्वे दौरा टाल दिया है। दोनों के बीच 2 अप्रैल से 3 टी20 और 3 वनडे की सीरीज होनी थी। अब इसके लिए नई तारीखें तय की जाएंगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के कार्यकारी निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, इस हालात में क्रिकेट मैच कराना बेहद मुश्किल है।
फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक EURO 2020 को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह टूर्नामेंट अगले साल 11 जून से 11 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद कोरोनावायरस और वीजा प्रतिबंधों के कारण जर्मनी में फंस गए हैं। उन्हें 16 मार्च को ही स्वदेश लौटना था। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते खुद को एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखा है। अब उनके मार्च के अंत में चेन्नई लौटने की उम्मीद है।
यहां जानिए देश में कोरोना ने मचाया कितना कहर: https://www.jansatta.com/national/coronavirus-in-india-latest-news-live-updates-in-hindi-corona-virus-in-india-today-latest-news-update-corona-virus-in-world-latest-news-coronavirus-death-toll-in-india/1350567/
कोरोनावायरस के कारण खेल मंत्रालय ने ओलंपिक की तैयारियों को छोड़कर सभी प्रशिक्षण शिविर स्थगित करने का फैसला किया है। खेल मंत्री किरन रिजिजू के मुताबिक, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्र अगले आदेश तक बंद रहेंगे। जब हालात सुधरेंगे तब खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दोबारा शुरू होगा।
टूर्नामेंट स्थगित करने की जानकारी पाकिस्तान सुपर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी गई है। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर विदेशी खिलाड़ी बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर अपने-अपने देश लौट गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होने बाकी रह गए थे। पीसीबी के मुताबिक, हालत सुधारने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कराए जा सकते हैं।
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार से मुख्यालय बंद रखने का फैसला किया है। बोर्ड ने सभी कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है। बीसीसीआई पहले ही आईपीएल समेत सभी तरह के घरेलू टूर्नामेंट को टाल चुका है।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इंग्लैंड के 6 क्रिकेटर अलग-अलग फ्रेंचाइजीस में हिस्सा ले रहे थे। वे सभी अब देश लौट चुके हैं। जेसन रॉय सोमवार देर रात लंदन पहुंचे। रॉय के बारे में बताया गया कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पीएसएल छोड़ने को कहा था।
दुनिया भर में कोरोनावायरस से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इस वायरस की चपेट में आने से अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस वायरस की चपेट में आने के बाद हर किसी की मौत हो जाती है। राहत की बात यह है कि 70 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं।