Coronavirus in India: कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार यानी 19 अप्रैल को देश को संबोधित किया। उन्होंने देश के नागरिकों से एहतियात बरतने का आग्रह किया और कोरोना को गंभीर संकट बताया। पीएम ने कहा कि दो महीने से हम चिंताजनक खबरें सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया गंभीर संकट से गुजर रही है। इस दौरान पीएम ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की मांग की।
पीएम ने कहा 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। यानी जनता के लिए, जनता द्वारा, खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। इस दौरान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले। अपने घरों में रहे। जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें तो जाना ही होगा।
पीएम से प्रेरित होकर विराट कोहली, शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर्स ने भी जनता कर्फ्यू की अपील की। साथ ही टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी लोगों से इसका पालन करने के लिए कहा। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कोरोनावायरस को महामारी माना। IOC अपने कर्मचारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर काम करेगा।
कोहली ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहिए, चौकस और जागरूक रहें। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित निर्धारित मानदंडों का पालन करने की जरूरत है। इसके अलावा देश और दुनिया भर के उन सभी चिकित्सा पेशेवरों का विशेष उल्लेख जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखते हुए चलिए, हम उनका सहयोग करते हैं।’’ कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें दोनों जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिखाई दिए।
तुर्की में अभ्यास से लौटने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने एनआईएस पटियाला में अलग थलग रहने को कहा है। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके चोपड़ा को साई ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। वे बुधवार को ही तुर्की से लौटे हैं। वहीं, ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह एनआईएस पटियाला से जा चुके हैं। वे अपने घर पर हैं।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कोरोनावायरस को महामारी माना। IOC अपने कर्मचारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह पर काम करेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शामिल रहे खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों, प्रसारकों और टीम मालिकों का कोविड-19 का टेस्ट किया गया। कुल 128 परीक्षण में किसी को भी इस घातक बीमारी से संक्रमित नहीं पाया गया।
कोरोनावायरस के कारण यूरोपियन फुटबॉल को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। टॉप-5 लीग के रद्द होने पर लीग को रेवेन्यू में 4.33 बिलियन डॉलर (करीब 32 हजार 617 करोड़ रुपए) का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लिगा, जर्मन बुंदेसलिगा, इटैलियन सीरी ए, फ्रेंच लीग-1, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के 541 मैच प्रभावित हैं।
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पीएम का समर्थन किया। हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों से पूरी तरह सहमत हूं और मैं उन्हीं के अनुसार काम करूंगा और सभी को संदेश पहुंचाऊंगा। उम्मीद करता हूं कि सभी भारतीय ऐसा करेंगे।’’
कोरोनावायरस की खबरों के बीच पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें मरने से डरना नहीं लगता। टायसन ने कहा, ‘‘जीना मरने से ज्यादा कठिन हो सकता है। मैं जानता था कि ट्रेनिंग या फाइट के दौरान मेरी मौत हो सकती थी। लेकिन मैं डरा नहीं क्योंकि कोई मारने वाला हो तो मैं मार देता।’’
कोरोनावयरस के कारण देश में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार (20 मार्च, 2020) सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने नया आंकड़े जारी करते हुए बताया कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 195 मामले सामने आए हैं। इसमें 32 विदेशी नागरिक हैं।
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने लिखा ने भी पीएम का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि 22 मार्च रविवार के दिन सुबह 7 बजें से लेकर रात 9 बजें तक, मैं जनता कर्फ्यू का पालन करूंगा। कोरोना जैसे महामारी का फैलने से रुकने के प्रयास में प्रधानमंत्री मोदीजी का साथ दूंगा। क्योंकि हम सभी देशवासियों को साथ मिलकर यह जंग जीतनी है।’’
टीम इंडिया के बांए हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री जी के बातों का ध्यान रखते हुए 22 मात्र को सब अपने घरों में रहें।’’ धवन चोट के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण सीरीज पूरा नहीं हो सका।
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा, ‘‘आइए हमारे प्रधानमंत्री जी के साथ हाथ में हाथ मिलाएं और 22 मार्च को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का अवलोकन करें। हमें एक राष्ट्र के रूप में अत्यंत संयम बरतने की आवश्यकता है।’’