वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर को लेकर अब ऐसी बातें होने लगी हैं कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है, क्योंकि रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के बाद भी जब पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए जब टीम की घोषणा हुई तो उस स्क्वाड में पुजारा का नाम नहीं था।

घरेलू क्रिकेट में दिखा पुजारा का नया अवतार

चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर होने के बाद से लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उसमें रन भी बना रहे हैं, लेकिन फिर भी पुजारा को टीम में जगह नहीं मिल पाई। इन सबके बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा की बल्लेबाजी की तारीफ हर कोई कर रहा है। हर कोई उनके इस नए अवतार के बारे में जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर उन्होंने कहां पर बदलाव किया है जो उनकी बैटिंग में निखार आया है। खुद पुजारा ने एक्सप्रेस के साथ बातचीत में इसका जवाब दिया है।

IND vs ENG: इंग्लैंड ने ठुकराया तो राहुल द्रविड़ ने दिया मौका, नेट सेशन में टीम इंडिया के हेड कोच ने बना दिया इस अंग्रेज का दिन

रिवर्स और स्वीप शॉट्स से बेहतर हुआ मेरा खेल- पुजारा

पुजारा ने एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू मे कहा है कि पिछले 2 साल में मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है। पुजारा ने कहा, “अब मैं गेंदबाज के खिलाफ नियमित रूप से रिवर्स और स्वीप शॉट खेलता हूं, आजकल मैचों में इन शॉट्स का प्रयोग लगातार किया जा रहा है और अगर आपको गेंदबाज को सैटल नहीं होने देना है तो आपको ऐसे शॉट्स खेलते रहना होगा नहीं तो गेंदबाज आप पर हावी हो जाएगा। पुजारा ने कहा कि स्वीप और रिवर्स शॉट्स के साथ मेरा खेल बेहतर हुआ है।

पुजारा की पिछली 10 फर्स्ट क्लास पारियां

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के पिछले कुछ मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। महाराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ मैच को छोड़ दिया जाए तो पुजारा ने हर टीम के खिलाफ अच्छा स्कोर किया है। पुजारा की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पिछली 10 पारियों को देखा जाए तो उन्होंने 1 दोहरे शतक और शतक की मदद से 673 रन बनाए हैं। पुजारा ने झारखंड के खिलाफ पहले ही मैच में नाबाद 243 रन की पारी खेली थी। हरियाणा के खिलाफ पुजारा ने 49 और 43 रन बनाए थे।