भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए आदर्श उम्मीदवार कौन हो सकते हैं। पुजारा ने इसके लिए टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन का नाम लिया। अश्विन की पहचान एक तेज-तर्रार स्पिनर के रूप में है जिन्होंने दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
अश्विन ने आखिरी बार भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और फिर ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 765 विकेट लिए थे और भारत के तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट लिए थे और सिर्फ अनिल कुंबले (619 विकेट) से पीछे रहे।
अश्विन हैं कोच बनने के सबसे योग्य
पुजारा से ईएसपीएन क्रिकइंफो के सवाल-जबाव के एक सत्र में पूछा गया कि भारत का कोच बनने की सबसे ज्यादा संभावना किसकी है तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अश्विन ने आईपीएल 2025 में हिस्सा लिया था और वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन ये सीजन अश्विन और सीएसके के लिए काफी निराश करने वाला साबित हुआ। अश्विन ने इस सीजन में 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए थे और 283 रन दिए थे तो वहीं सीएसके ने 14 लीग मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की थी और अंकतालिका में सबसे नीचे रहते हुए अभियान का समापन किया था।
कोहली पूरा दिन जिम में बिता सकते हैं
पुजारा से ये भी पूछा गया कि कौन सा खिलाड़ी सभी प्रमुख रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है तो इसके लिए उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया साथ ही साथ उनसे ये भी पूछा गया कि भारतीय टीम में आपके कौन से साथी खिलाड़ी हैं जो पूरा दिन जिम में बिता सकते हैं तो इसके लिए भी उन्होंने विराट कोहली का ही नाम लिया। आपको बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया था जहां उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में केवल 190 रन बनाए थे।