दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवानगी से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई नए विवाद खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि टी20 की कप्तानी छोड़ने को लेकर उनसे किसी ने बात नहीं की थी। अब उनके बयान का खंडन करते हुए चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले कोहली को टी20 कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था।

आपको बता दें कि विराट कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार क लिए कहा था। लेकिन उन्होंने बाद में गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी बोर्ड अध्यक्ष से कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बारे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम चयन से डेढ़ घंटा पहले बताया गया था।

शर्मा ने शुक्रवार को वनडे टीम की घोषणा करने के दौरान कहा,‘‘ जब बैठक शुरू हुई तो यह सभी के लिए हैरानी की बात थी। टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले इस तरह की बात सुनने पर क्या प्रतिक्रिया होगी। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनसे कहा कि टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करें। इसके बारे में विश्व कप के बाद बात की जा सकती है।’’

उन्होंने आगे बताया कि, “सभी चयनकर्ताओं को उस समय लगा कि इससे विश्व कप में प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है । विराट से कहा गया कि भारतीय क्रिकेट के लिये कप्तान बने रहिए। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत बैठक में मौजूद सभी लोगों ने यह कहा।”

चीफ सेलेक्टर ने कहा कि,‘‘चयन समिति के सदस्य, बोर्ड अधिकारी सभी वहां थे। सभी ने बोला था। टी20 विश्व कप करीब था और हम नहीं चाहते थे कि इस फैसले का टीम पर असर पड़े। उन्होंने फैसला लिया था और हम उसका सम्मान करते है। लेकिन हम सभी ने उनसे इस पर विचार करने के लिए कहा था।’’

शर्मा आगे बोले कि,‘‘यह विराट का फैसला था और किसी ने उसे कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था। एक बार उसने फैसला ले लिया तो चयनकर्ताओं को भी फैसला लेना पड़ा और सीमित ओवरों के प्रारूप में एक ही कप्तान हो सकता था।’’

यह पूछने पर कि क्या कोहली को उस समय वनडे कप्तानी से हटाने के बारे में बताया गया था, शर्मा ने कहा कि चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरे संकेत दिए थे। ‘‘क्या आप बता सकते है कि किस समय आपका फैसला क्या होगा। वह सही समय नहीं था और हम विश्व कप खेल रहे थे। हमें विश्व कप अभियान पर असर पड़ने नहीं देना था।”

आखिरी में उन्होंने कहा कि,”चयन समिति की बैठक होते ही मैने विराट को फोन किया। हम बैठक में नहीं बताना चाहते थे और यही वजह है कि बैठक के बाद हमने उसे बताया। कोहली राजी हो गया था। हमारी क्या बात हुई, मैं नहीं बता सकता लेकिन अच्छी बात हुई।”

इस कारण रोहित को नहीं चुना गया?

चयनकर्ता चेतन शर्मा ने ये भी बताया कि आगामी महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में नहीं उतारने का फैसला लिया गया। शर्मा ने कहा,‘‘यही वजह है कि हमने तय किया कि रोहित रिहैब जारी रखकर अपनी फिटनेस पर काम करें।’’

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा के बाद कहा,‘‘आजकल बहुत क्रिकेट हो रहा है। कोई खिलाउ़ी चोटिल नहीं होना चाहता। सभी खेलना चाहते हैं। कोई जान-बूझकर चोटिल होना नहीं चाहता। यही वजह है कि रोहित को ये मैच खेलने से रोका गया। आगे विश्व कप और महत्वपूर्ण श्रृंखलाएं उन्हें खेलनी हैं।’’

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट का नियमित कप्तान और टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन दौरे से पहले वे चोटिल हो गए और उनकी जगह केएल राहुल को जिम्मेदारी मिली। शुक्रवार को राहुल को वनडे सीरीज के लिए भी कप्तान बनाया गया। भारत 19, 21 और 23 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा।