भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट मैच जीत कर इतिहास रचा है। 1992 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को 29 साल बाद ये उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि को टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में हासिल किया है। कोहली की कप्तान के तौर पर ये 40वीं टेस्ट जीत थी। इसी के साथ वे एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ के साथ विराट कोहली को भी अब इस क्लब में एंट्री मिल गई है। दरअसल कप्तान के तौर पर 40 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाले कोहली दुनिया के चौथे टेस्ट कप्तान बन गए हैं। इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं कैरेबियाई दिग्गज क्लाइव लॉयड।
टॉप-5 की इस लिस्ट में कोहली ही इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम के कप्तान भी हैं। बाकी सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ग्रीम स्मिथ ने 109 में से 53, पॉन्टिंग ने 77 में 48, स्टीव वॉ ने 57 में 41 और विराट कोहली ने 67 मैचों में 40 मैच जीते हैं। पांचवे स्थान पर लॉयड ने 74 में से 36 टेस्ट मैच कप्तानी में जीते थे।
गांगुली से धोनी तक सब कोहली से पीछे
वहीं विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान हैं जो 40 टेस्ट जीत का आंकड़ा छू पाए हैं। उनका विनिंग पर्सेंटेज भी 59.7 का है। स्टीव वॉ का विनिंग पर्सेंटेज 71.92 और रिकी पॉन्टिंग का 62.33 ही बस कोहली से ज्यादा है। बाकी कोहली का सक्सेस रेट स्मिथ और लॉयड से कहीं आगे है।
भारतीय क्रिकेट की बात करें तो सौरव गांगुली से लेकर एमएस धोनी तक कई ऐसे दिग्गज टेस्ट कप्तान आए जिन्होंने भारतीय टेस्ट टीम को संवारा। विदेशों में जीत दिलाई लेकिन कोई भी 40 टेस्ट मैच जीतने का आंकड़ा नहीं छू पाया। विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने ये कर दिखाया है।
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 49 में से 21 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। वहीं एमएस धोनी की कप्तानी में टीम को 60 में से 27 बार जीत मिली। धोनी ने टेस्ट करियर के गिरते ग्राफ को देखते हुए 30 दिसंबर 2014 को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। उसके बाद से ही विराट कोहली के हाथों में टेस्ट टीम की कमान है।
भारतीय टीम 8वीं बार 29 साल में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंची है। सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर टीम ने 1-0 की बढ़त भी बना ली है। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा। भारत कभी भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है ऐसे में विराट ब्रिगेड के पास इस बार इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।