CSK vs KKR IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 15वें सीजन के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 26 मार्च 2022 को खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 132 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 131 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। केकेआर के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद में 44 रन बनाए। उमेश यादव ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 9 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले उसने इस मैदान पर आखिरी जीत 15 मई 2012 को हासिल की थी। तब उसने मुंबई इंडियंस को 32 रन से हराया था। केकेआर ने आईपीएल में 11वीं बार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।
इससे पहले चेन्नई को इस स्कोर तक पहुंचाने में एमएस धोनी की बहुत बड़ी भूमिका रही। उन्होंने 38 गेंद में पचासा ठोका। वह 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 56 गेंद में 70 रन की नाबाद साझेदारी की। जडेजा 28 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया। धोनी जब क्रीज पर आए थे तब सीएसके का स्कोर 10.5 ओवर में 5 विकेट पर 61 रन था।
कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच में 3 विदेशी खिलाड़ियों सैम बिलिंग्स, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के साथ उतरी। चेन्नई सुपर किंग्स डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर और एडम मिल्ने 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी। खास यह है कि दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ टूर्नामेंट में उतरी थीं।
केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर और चेन्नई सुपर किंग्स की रविंद्र जडेजा के हाथों में है। अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल चुके हैं। उनकी अगुआई में ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला आईपीएल फाइनल खेला था। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने पहले मैच से पूर्व कप्तानी छोड़कर रविंद्र जडेजा को कमान सौंप दी है।
Indian Premier League, 2022
Chennai Super Kings
131/5 (20.0)
Kolkata Knight Riders
133/4 (18.3)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Kolkata Knight Riders beat Chennai Super Kings by 6 wickets
IPL 2022 CSK vs KKR: 11 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी के लिए 10 टीमों में हो रही भिड़ंत
फैंस का मानना है कि धोनी का कप्तान के रूप में पद छोड़ना अंतिम क्षण का निर्णय था। इसके पीछे दलील यह है कि रविंद्र जडेजा को धोनी से अधिक भुगतान किया जा रहा है। यह बताता है कि धोनी ने अपने फैसले को बहुत पहले ही बता दिया था, लेकिन सरप्राइज देने के उनके प्यार (जैसे उनका टेस्ट रिटायरमेंट, कप्तानी का पद छोड़ना और अंतरराष्ट्रीय रिटायरमेंट) ने उन्हें फैसले की घोषणा करने से रोक दिया होगा।
यह केवल दूसरा मौका है, जब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान नहीं, बल्कि बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। टीम के लिए नए कप्तान की अगुआई में एक नए अध्याय को शुरू करने का यही सही समय है। हमें लगता है कि फैंस की भी यही राय होगी।
इस सीजन में एक पारी में दो रिव्यू के विकल्प के अलावा एक ऐसा नियम भी लागू है जो मैच का पासा पलट सकता है। मेरिलबोर्न क्रिकेट द्वारा संशोधित नियम इस आईपीएल में भी लागू है। इसके कारण अब बल्लेबाज के कैच आउट हो जाने की स्थिति में मैदान में प्रवेश करने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा। इस संशोधित नियम का सीधा फायदा गेंदबाजों को मिलेगा। भले ही यह नियम पूरी पारी में लागू होगा, लेकिन यह संशोधन पारी के अंतिम ओवरों के दौरान अधिक महसूस होगा।
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में अपने आखिरी 5 मैच में 111 के औसत और 247 के स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं। वह पिछली पांच पारियों में से सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। ये हैं उनकी आखिरी पांच पारियां ये 22 रन (8 गेंद), नाबाद 6 रन (एक गेंद), नाबाद 31 रन (11 गेंद), नाबाद 21 रन (8 गेंद) और नाबाद 31 रन (17 गेंद) हैं।
साल 2011 के बाद यह पहला अवसर है, जब विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीमें आपसे में भिड़ रही हैं। इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में दो नई टीमों ने आईपीएल में पदार्पण किया। दो नई टीमों के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से 74 हो गई है। इससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा। हालांकि, सभी टीम लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी। आईपीएल 2022 में 6 टीमें नए कप्तानों के साथ उतरी हैं। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने फाफ डुप्लेसिस, गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या, लखनऊ सुपरजायंट्स ने केएल राहुल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रविंद्र जडेजा को सौंप दी है।
