भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी) का कप्तान बदलने से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को विराट कोहली का 2016 सत्र जैसा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, अपनी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी करार दिया है।
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 900 से ज्यादा रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के एपिसोड ‘गेमप्लान’ में कहा, ‘इस समय हम नहीं जानते कि कोहली फिर कप्तानी संभालेंगे या नहीं। कभी कभार जब खिलाड़ी को कप्तानी के बोझ से राहत मिलती है तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है, क्योंकि वह अन्य 10 खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोच रहा होता।’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब आप कप्तान होते हैं तो आप 10 अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी सोच रहे होते हैं। आप उनकी (अन्य खिलाड़ियों की) फॉर्म या उनकी खराब फॉर्म और वे क्या चीजें सही नहीं कर रहे, वे ये सही कब करेंगे, क्या चीज टीम के लिए अच्छी रहेगी, के बारे में सोच रहे होते हो। इस सत्र में हमें 2016 के सत्र का कोहली देखने को मिल सकता है, जिसमें उन्होंने आईपीएल सत्र में करीब 1000 रन बना लिए थे।’ कोहली आखिरी बार 2012 में आरसीबी के कप्तान नहीं थे। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से टीम की बागडोर संभाली थी।
वहीं, पोंटिंग को पक्का विश्वास है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य में भारतीय टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पोंटिंग की नजर में पंत सफल कप्तान साबित होंगे। पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 15 के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस तरह आईपीएल जैसे दबाव वाले टूर्नामेंट में इस भूमिका में अनुभव हासिल करने के बाद मुझे विश्वास है आने वाले समय में ऋषभ अंतरराष्ट्रीय कप्तान हो सकता है। इसमें कोई शक नहीं है।’
रिकी पोंटिंग को यह भी लगता है कि पंत और रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में कई समानताएं हैं। उन्होंने रोहित के ऊपर चढ़ते करियर को देखा है। इसमें वह अपनी टीम को सबसे ज्यादा ट्रॉफियां दिलाने वाले कप्तान बने। उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बारे में हालांकि ज्यादा नहीं सोचा है। लेकिन मुझे लगता है कि वे वास्तव में समान हैं।’
पोंटिंग ने कहा, ‘जब रोहित शर्मा ने मुंबई की कप्तानी शुरू की तो वह काफी युवा था और उसने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग शुरू ही किया था। वह शायद 23-24 साल का रहा होगा और ऋषभ की उम्र भी इतनी ही है। दोनों काफी समान हैं। मैं जानता हूं कि ये दोनों अच्छे साथी हैं। वे कप्तानी के बारे में कुछ बातें साझा भी करते होंगे।’