राजस्थान रॉयल्स के बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी प्रस्तावित महिला आईपीएल में एक टीम बनाने पर विचार करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने शनिवार को कोझीकोड में कहा, ‘एक बार बीसीसीआई महिला आईपीएल के आयोजन पर अंतिम फैसला ले ले, तब हम इसमें शामिल होने में रुचि दिखाएंगे। जब हमको इसका ऑफर मिलेगा तो हम जरूर बात करेंगे।’ स्पोर्ट्सस्टार ने कासी विश्वनाथ के हवाले से यह भी लिखा, ‘मान्यता मिलने के बाद भारत की महिला क्रिकेट में सुधार देखने को मिलेंगे।’ बातचीत के दौरान कासी विश्वनाथ ने चेन्नई सुपर किंग्स और रविंद्र जडेजा के बीच ताजा संबंधों को लेकर भी पत्ते खोले।

कासी विश्वनाथ शहर स्थित रणजी मेमोरियल सोसाइटी ईसीसी द्वारा आयोजित एक क्रिकेट सम्मेलन में बोल रहे थे। पुरुष आईपीएल को लेकर कासी विश्वनाथ का मानना है कि लीग के विस्तार से खिलाड़ियों या प्रशंसकों को कोई थकान नहीं होगी। टीमों की संख्या को आठ से बढ़ाकर 10 करना लीग के लिए अच्छा था। उन्होंने कहा, ‘अब उन्होंने कैलेंडर को 10 सप्ताह तक बढ़ा दिया है।’

उन्होंने सीएसके के आईपीएल इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक के रूप में उभरने का कारण भी बताया। कासी ने कहा कि कप्तान एमएस धोनी, कोच स्टीफन फ्लेमिंग और घरेलू सर्किट से नई प्रतिभाओं को ट्रैक करने और चुनने वाली प्रणाली मुख्य कारण थे। उन्होंने कहा, ‘सीएसके की स्थापना के बाद से ही हमारे पास प्रतिभा स्काउट्स के रूप में 8 या 9 पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वे घरेलू खेल को बहुत करीब से देखते हैं। इसलिए हमने जब चाहा कि कोई तेज गति से गेंदबाजी करे तब हमें केएम आसिफ मिले, क्योंकि हमारे स्काउट सुनील ओएसिस और एमए सतीश उसे ट्रैक कर रहे थे।’

कासी ने कहा कि सीएसके ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के अलावा तमिलनाडु के सभी डिवीजनों को करीब से देखा। उन्होंने कहा, ‘टीएनपीएल में हमारे पास आठ टीमों में जिलों के लगभग 75 खिलाड़ी हैं। टीएनपीएल ने तमिलनाडु क्रिकेट को काफी मदद की है। इसने आईपीएल को 14 खिलाड़ी दिए हैं। यह नई लीग के लिए एक बड़ी संख्या है।’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि प्रशंसक निराश थे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन वे समझते हैं कि क्रिकेट एक खेल है। एक या दो साल ऐसे जा सकते हैं। प्रशंसक सीएसके की रीढ़ रहे हैं।’ कभी-कभी अटकलें आती हैं कि सीएसके और रविंद्र जडेजा के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। ऐसी बातों में कितनी सच्चाई है के सवाल पर कासी विश्वनाथ ने कहा कि यह सच नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ ठीक है।’