CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे ट्राई सीरीज के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान खेले 3 मैचों में उन्होंने पूरी तरह से निराश किया और किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। अब सवाल ये है कि बतौर ओपनर बुरी तरह से फ्लॉप रहे बाबर क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के लिए ओपन करेंगे या नहीं, इसके बारे में टीम के हेड कोच आकिब जावेद ने बताया।
टीम को बाबर की क्षमता पर भरोसा
पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने कहा है कि बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी वनडे मैचों में ओपनिंग करनी पड़ी और उनके लिए नई गेंद का सामना करना कोई नई बात नहीं है। इसलिए टीम प्रबंधन चाहता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओपनिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने की बाबर की क्षमता पर भरोसा है, जहां वो फील्डिंग में प्रतिबंध का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।
बाबर का फॉर्म चिंता का विषय नहीं
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर ट्राई सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर की फॉर्म चर्चा का विषय रही है। इस चिंता के बावजूद हेड कोच जावेद ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बाबर की फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय नहीं है। बाबर ने तीन मैचों में 20.66 की औसत से 62 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में आया था जहां वह 29 रन पर आउट हो गए थे और पाकिस्तान फाइनल में हार गया था।
पावरप्ले का इस्तेमाल करें बाबर
आकिब जावेद ने कहा कि आप देखें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर ने ओपन किया था और फिर सईम अयूब चोटिल हो गए थे तो उन्हें टेस्ट में भी ओपनिंग करनी पड़ी। ये पिचें शुरुआत में बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर रही हैं और हम चाहते थे कि हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करे और टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान में जिस तरह की परिस्थिति है ऐसे में बाबर को ओपनिंग करनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि वो अहम मैचों में बड़ी पारी खेलेंगे।
पाकिस्तान का पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ
आपको बता दें कि बाबर आजम ट्राई सीरीज के दौरान माइकल ब्रेसवेल, वियान मुल्डर और नाथन स्मिथ की गेंद पर संघर्ष करते हुए नजर आए थे और इनमें से कोई भी अपनी टीम का टॉप लेवल तेज गेंदबाज नहीं था, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान टीम प्रबंधन उनसे ओपनिंग करवाने पर अड़ा है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को खेलेगा और फिर भारत के साथ उनका मैच 23 फरवरी को होगा।