Ind vs NZ: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई। घुटने की समस्या के कारण विराट को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से बाहर होना पड़ा था और ताजा अपडेट के मुताबिक कोहली का चोटिल होना भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय है। भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की उम्मीद कर रहा है।

कोहली के घुटने में लगी चोट

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक नेट सेशन में तेज गेंदबाज का सामना करते समय विराट कोहली के घुटने में चोट लग गई। चोट लगने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करना बंद कर दिया और नेट पर वापस नहीं लौटे। हालांकि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज फाइनल खेलने के लिए फिट है। विराट टूर्नामेंट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं और पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नाबाद शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी।

इसके अलावा कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल में विराट की भूमिका अहम होगी और अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए खेले 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं। फिलहाल भारतीय खेमे में फिटनेस को लेकर कोई भी चिंता का बात नहीं है और सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। अब भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ फाइनल में उतरता है ये देखने वाली बात होगी।

न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो इस टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मैट हेनरी इंजरी से जूझ रहे हैं और वो फाइनल में खेलेंगे या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। उनकी चोट के बारे में टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वो दर्द में हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वो ठीक हो जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।