CT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए मुकाबले में अपनी पारी के दौरान एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर लिए और वो इस प्रारूप में सबसे कम पारियों में रन के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़कर यह महारिकॉर्ड अपने नाम किया।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले कोहली

विराट कोहली ने वनडे में अपने 14,000 रन 287 पारियों में पूरे किए और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में ये कमाल 350 पारियों में किया था, लेकिन अब कोहली ने ऐसा 287 पारियों में करते हुए पहले स्थान पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 14,000 रन 378 पारियों में पूरे किए थे।

वनडे में सबसे कम पारियों में 14,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज

287 पारी -विराट कोहली
350 पारी – सचिन तेंदुलकर
378 पारी – कुमार संगकारा

कोहली ने वनडे में 8000 से 14,000 रन बनाए हैं सबसे तेज

कोहली वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज तो बन गए, लेकिन इससे पहले वो क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे तेज 8000, 9000, 10000, 11000, 12000, 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। हालांकि वनडे में इसके बाद यानी 15000, 16000, 17000 और 18000 रन सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है।

वनडे में 1000 से लेकर 18,000 रन सबसे कम पारियों में बनाने वाले बल्लेबाज

1000 रन – फखर जमान (18 पारी)
2000 रन – शुभमन गिल (38 पारी)
3000 रन – हाशिम अमला (57 पारी)
4000 रन – हाशिम अमला (81पारी)
5000 रन – बाबर आजम (97 पारी)
6000 रन – हाशिम अमला/बाबर आजम (123 पारी)
7000 रन – हाशिम अमला (150 पारी)
8000 रन – विराट कोहली (175 पारी)
9000 रन – विराट कोहली (194 पारी)
10000 रन – विराट कोहली (205 पारी)
11000 रन- विराट कोहली (222 पारी)
12000 रन – विराट कोहली (242 पारी)
13000 रन – विराट कोहली (267 पारी)
14000 रन – विराट कोहली (287 पारी)
15000 रन – सचिन तेंदुलकर (377 पारी)
16000 रन – सचिन तेंदुलकर (399 पारी)
17000 रन – सचिन तेंदुलकर (424 पारी)
18000 रन – सचिन तेंदुलकर (440 पारी)

वनडे में विराट कोहली 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए और वो सचिन तेंदुलकर व कुमार संगकारा की खास लिस्ट में शामिल हो गए। कोहली से पहले वनडे में 14,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही हैं।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन

18426 रन – सचिन तेंदुलकर
14234 रन – कुमार संगकारा
14000 रन – विराट कोहली (खबर लिखे जाने तक)
13704 रन – रिकी पोंटिंग
13430 रन – सनथ जयसूर्या
12650 रन – महेला जयवर्धने
11739 रन – इंजमाम उल हक