CT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेशक पिछले कुछ वक्त से अपने प्राइम फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो अपना जलवा दिखाएंगे। विराट कोहली अहम मौकों पर टीम के लिए प्रदर्शन करते हैं और हमने देखा था कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने क्या कुछ टीम के लिए किया था। वनडे प्रारूप में कोहली मास्टर माने जाते हैं और ये बात उनके भी जहन में होगी कि टीम और फैंस उनके क्या चाहते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इसमें बेशक अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं साथ ही भारत की तरफ से आईसीसी के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर शिखर धवन हैं, लेकिन इस इवेंट में अगर सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने की बात की जाए तो इसमें विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली चैंपिंयंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बेहतरीन औसत के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वो इस मामले में कई दिग्गजों से आगे हैं जिसमें शिखर धवन, क्रिस गेल, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं।

विराट कोहली का औसत सबसे ज्यादा

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं यानी इस टूर्नामेंट में उनका औसत 88.16 का रहा है तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिनका औसत अब तक 77.88 का रहा है। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद सौरव गांगुली का औसत इस इवेंट में 73.88 का रहा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं और उनका औसत 53.44 का रहा है जबकि क्रिस गेल इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं जिनका औसत 52.73 का था।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज (कम से कम 10 पारियां)

88.16 – विराट कोहली
77.88 – शिखर धवन
73.88 – सौरव गांगुली
61.50 – डेमियन मार्टिन
53.44 – रोहित शर्मा
53.36 – शिवनारायण चंद्रपॉल
52.73 – क्रिस गेल