Champions Trophy 2025 Final India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह की धैर्यपूर्ण पारी खेली और भारत को जीत दिलाई वो तारीफ के काबिल था। कोहली सेमीफाइनल में अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाने से जरूर चूक गए, लेकिन उन्होंने जो 84 रन की पारी खेली वो किसी शतक से कम भी नहीं रहा।

भारत को अब फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ना है और खिताबी जीत के लिए ये जरूरी हो जाता है कि विराट कोहली का बल्ला कीवी टीम के खिलाफ चले। अगर कोहली का बल्ला कीवी टीम के खिलाफ चल जाता है तो फिर टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। वैसे कीवी टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट के लीग मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला था और वो 11 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गए थे। ऐसे में कोहली पर और दवाब होगा कि वो इस टीम के खिलाफ फाइनल में रन बनाएं।

कोहली को महारिकॉर्ड बनाने के लिए 31 रन की जरूरत

वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली इतिहास रचने के बेहद करीब हैं और दुबई में 9 मार्च को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वो 31 रन बना लेते हैं तो एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल आईसीसी फाइनल्स में (सफेद गेंद के टूर्नामेंट में) अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 7 पारियों में 320 रन बनाए थे तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 6 पारियों में 290 रन बनाकर विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

विराट कोहली अब अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 31 रन बना लेते हैं तो वो आईसीसी फाइनल्स में (सफेद गेंद के टूर्नामेंट में) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे और कुमार संगकारा की बादशाहत खत्म हो जाएगी। फिलहाल इस लिस्ट में 7 पारियों में 270 रन बनाकर महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर जबकि 4 पारियों में 262 रन के साथ एडम गिलक्रिस्ट चौथे स्थान पर हैं। वहीं 6 पारियों में 247 रन बनाकर रिकी पोंटिंग पांचवें स्थान पर हैं।

आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन (सफेद गेंद के टूर्नामेंट में)

कुमार संगकारा- 320 रन
विराट कोहली- 290 रन
महेला जयवर्धने- 270 रन
एडम गिलक्रिस्ट- 262 रन
रिकी पोंटिंग- 247 रन