India vs Australia: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 96 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 73 रन की जूझारू पारी खेली। हालांकि स्मिथ अपनी इस पारी के दौरान कई बार आउट होते-होते बचे, लेकिन अंत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और टीम इंडिया को राहत पहुंचाई। स्मिथ ने अपनी इस पारी के दम दम पर 6 दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया।
स्मिथ ने तोड़ा 6 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने अपनी 73 रन की पारी के दम पर एक साथ 6 दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल स्मिथ ने आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में 5वीं बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया जबकि सौरव गांगुली, चंद्रपॉल, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, शेन वॉटसन और विराट कोहली ने ऐसा 4-4 बार किया। अब आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर की लिस्ट में स्मिथ दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के पूर्व बैटर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं।
ICC ODI नॉकआउट में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)
6 – सचिन तेंदुलकर (14)
5 – स्टीव स्मिथ (7)
4 – सौरव गांगुली (8)
4 – शिवनारायण चंद्रपॉल (10)
4 – जैक कैलिस (10)
4 – रिकी पोंटिंग (18)
4 – शेन वॉटसन (10)
4 – विराट कोहली (12)
शमी ने वनडे में स्मिथ को 5वीं बार किया आउट
शमी ने स्मिथ को वनडे प्रारूप में 5वीं बार आउट किया। वनडे में स्मिथ ने शमी की 122 गेंदों का सामना अब तक किया है जिस पर उन्होंने 123 रन बनाए हैं और इस दौरान 5 बार आउट हुए हैं। शमी के खिलाफ वनडे में स्मिथ का औसत 24.60 है जबकि स्ट्राइक रेट 100.81 का है।
पोंटिंग से आगे निकले स्मिथ
स्मिथ अब आईसीसी नॉकआउट में किसी एक टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और पोंटिंग को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। पहले स्थान पर हेड पहुंच गए और उन्होंने भारत के खिलाफ 33 रन बनाकर ये मुकाम हासिल किया।
ICC नॉकआउट में किसी एक टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी द्वारा बनाए गया सर्वाधिक रन
357 – ट्रेविस हेड बनाम भारत (89.25 औसत)
337 – स्टीव स्मिथ बनाम भारत (67.4 औसत)
331 – रिकी पोंटिंग बनाम भारत (110.33 औसत)
260 – रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश (260 औसत)
255 – महेला जयवर्धने बनाम भारत (63.75 औसत)