Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच से ठीक पहले भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर बात की। इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अपने भविष्य पर फैसला कर सकते हैं।
गिल ने रोहित की रिटायरमेंट पर दिया जवाब
गिल से जब रोहित की रिटायमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में या मेरे साथ इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। यहां तक कि रोहित भाई भी हम सभी की तरह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बारे में सोच रहे होंगे। इसलिए फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।
रोहित-कोहली को बताया महान
भारतीय बैटिंग लाइनअप के बारे में बात करते हुए गिल ने कहा कि यह बेस्ट भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। इस लाइनअप में ऑल टाइम ग्रेट विराट भाई और रोहित भाई हैं। रोहित भाई सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं जबकि विराट भाई ऑल टाइम ग्रेट हैं। हमारी बल्लेबाजी में बहुत गहराई है जिसमें केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर सभी शामिल हैं।
2023 जैसी गलती नहीं करेंगे
गिल ने कहा कि यह टीम इंडिया के लिए मेरा दूसरा आईसीसी इवेंट है और इसलिए मैं निश्चित रूप से उत्साहित हूं। हम कोशिश करेंगे और वह हासिल करेंगे जो हम पिछली बार नहीं कर पाए थे। बड़े मैचों में हमेशा दबाव होता है, लेकिन अगर आप पिछले गेम को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत अनुभवी गेंदबाज नहीं थे, मैच बड़ा था। ऐसे मैचों में जो भी दबाव को संभालता है और यह नहीं सोचता कि वे फाइनल खेल रहे हैं, वे टीमें जीतती हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी पिछली टीमों को देखें। वे नॉकआउट मैचों में अच्छा खेलते थे क्योंकि वे इस अवसर को खेल से दूर रखते थे।
4 स्पिनर्स के साथ खेल सकता है भारत
पिच के बारे में बात करते हुए गिल ने कहा कि इस पिच से ज्यादा रन की उम्मीद करना बेकार है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पिच अलग तरह का बर्ताव नहीं करने जा रही है। गर्म मौसम दे बावजूद पिच का व्यवहार वैसा ही होगा जैसा कि पहले रहा है। यानी दुबई की पिच पर स्पिनर्स को पूरी मदद मिलने जा रही है। यानी इस बात की पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर से भारत 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है।