चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मेजबान पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम वनडे फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज नहीं रहे। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने उन्हें पीछे करके नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। यह बदलाव उसी दिन हुआ है जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर की शुरुआत कर रहा है।

शुभमन गिल के लिए खास रही थी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खास रही थी। उन्होंने इस सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली थी। भारत के क्लीन स्वीप करने में उनका अहम रोल रहा था। गिल के अब 796 रेटिंग पॉइंट्स हैं वहीं बाबर आजम के केवल 773 अंक ही हैं। बाबर आजम के लिए ट्राई सीरीज अच्छी नहीं रही। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए। वहीं फाइनल में उनके बल्ले से केवल 29 रन निकले।

आईसीसी ने कहा, ‘‘चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग में शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान तथा दुबई में आठ टीम के टूर्नामेंट के दौरान आने वाले हफ्तों में क्या होगा।’’ आईसीसी ने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में भी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बीच में बाबर को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था।’’

दूसरी बार नंबर वन बनी बाबर आजम

शुभमन गिल भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि वनडे फॉर्मेट में नंबर वन बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने कारनामा किया था। गिर अपने करियर में दूसरी बार नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सफर 20 फरवरी को शुरू होगा और ऐसे में यह खबर गिल के आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेगी। भारतीय कप्तान तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं विराट कोहली भी छठे नंबर पर काबिज हैं। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 10वें स्थान से नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के महेश तीक्षाना ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। तीक्षाना के नाम 680 रेटिंग पॉइंट हैं जबकि राशिद 669 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।