Champions Trophy: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विषम परिस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में भारत के लिए अच्छी पारी खेली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे लीग मैच में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत के 3 विकेट 30 रन पर गिर गए, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अर्धशतक लगाया और टीम को कुछ अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया।

श्रेयस अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में श्रेयस अय्यर वनडे कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से खेलते हुए नजर आए और वो तीन लीग मैचों तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने। इसके अलावा इस अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रेयस ने पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम-उल-हक की भी बराबरी कर ली।

गिल से आगे निकले श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ हुए मैच में 98 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 79 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वो इस चैंपियंस ट्रॉफी के तीन लीग मैचों तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। श्रेयस ने पिछली तीन पारियों में इस टूर्नामेंट में अब तक 150 रन बनाए हैं जबकि शुभमन गिल ने 149 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 133 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं।

श्रेयस ने की इमाम की बराबरी

श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 27वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और वनडे प्रारूप में 63 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में वो इमाम-उल-हक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं जिन्होंने 63 वनडे पारियों में 29 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। वहीं इमाम की बराबरी करते हुए श्रेयस ने भी 27वीं बार ऐसा 63 पारियों में किया।

63 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

29 – हाशिम अमला
27 – इमाम उल हक
27 – श्रेयस अय्यर