Champions Trophy final 2025, India vs New Zealand: भारत के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारत अभी भी अपनी 100 फीसदी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर रहा है। भारत ने अब तक दुबई में खेले अपने सभी 4 मैच जीते हैं जिसमें रोहित की टीम ने 2 मार्च को न्यूजीलैंड को भी लीग मैच में हराया था। अब कीवी टीम के साथ भारत को 9 मार्च को दुबई में ही फाइनल खेलना है।

भारत का प्रदर्शन अब तक प्रभावशाली रहा है, लेकिन गावस्कर को लगता है कि ये फ्लोलेस नहीं रहा है। इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने बताया कि टीम को कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल पिछले कुछ मैचों में निरंतरता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गावस्कर ने ये भी कहा कि भारत को पहले 10 ओवरों में नई गेंद के साथ कुछ और अधिक विकेट लेने की जरूरत है।

भारत को कहां है सुधार की जरूरत

गावस्कर का मानना है कि भारत को बीच के ओवर्स में बहुत अधिक विकेट नहीं मिल रहे हैं और अगर इसमें सुधार हो जाए तो वो फाइनल जीत सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को वो शुरुआत अब तक नहीं दी है जिसकी उम्मीद थी। मुझे लगता है कि वहां कुछ कमी है साथ ही नई गेंद के साथ पहले 10 ओवर्स में आपको कम से कम 2 से 3 विकेट लेने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावा बीच के ओवरों में हमें विकेट नहीं मिल रहे, भले ही रन नहीं बन रहे हों। इसलिए ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां बेहतर होने की जरूरत है और इसमें सुधार से फाइनल जीतने की संभावा और बेहतर होगी।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की जरूरत नहीं

गावस्कर ने टीम इंडिया को सुझाव देते हुए कहा कि भारत को अपनी लाइनअप में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए और फाइनल में 4 स्पिनर्स के साथ ही उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिनर होंगे और ऐसा ही होना चाहिए। अब बदलाव क्यों। वरुण और कुलदीप के टीम में होने से पता चलता है वो दोनों कितने प्रभावी हो सकते हैं। सीमित ओवर्स के क्रिकेट या फिर खेल के किसी भी प्रारूप में सबसे अच्छी डॉट बॉल होती हैं और दोनों ऐसा कर रहे हैं तो किसी बदलाव की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह से बदलाव की जरूरत नहीं है।