CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और टीम इंडिया इसके लिए दुबई पहुंच गई है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीतने की कोशिश करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-कोहली की बैंटिंग पर सबकी नजरे लगी होंगे क्योंकि शायद ये इन दोनों का आखिरी आईसीसी इवेंट हो।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली रन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे क्योंकि उन्हें इस टूर्नामेंट के महत्व का पूरा ज्ञान है और इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होंगे जिन्होंने आईसीसी के इस इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के गांगुली के नाम

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने इसमें खेले 13 मैचों में 17 छक्के लगाए थे तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 17 मैचों में 15 सिक्स जड़े थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं जिनके नाम पर 13 मैचों में 14 छक्के दर्ज हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में रन मशीन कोहली ने अब तक 13 मैचों में 8 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने इस इवेंट में अब तक खेल 10 मैचों में 8 छक्के जड़े हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दोनों बल्लेबाजों को 10-10 छक्कों की जरूरत है। इन दोनों में से जो भी बल्लेबाज पहले 10 छक्के लगाएगा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाला बैटर बन जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

सौरव गांगुली- 17 छक्के
क्रिस गेल- 15 छक्के
इयोन मोर्गन- 14 छक्के
शेन वॉटसन- 12 छक्के
पॉल कालिंगवुड- 11 छक्के