Champions Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज करेगा। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगा। जब से गंभीर भारत के हेड कोच बने हैं तब से कुछ एक सीरीज को छोड़कर भारत का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है और भारतीय ड्रेसिंग रूम को लेकर भी कई तरह की अफवाहें सामने आई है।

क्या गंभीर से नाराज हैं पंत

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर से दरार की बात सामने आई है। दरअसल टाइम्स नाउ के मुताबिक भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर हेड कोच गौतम गंभीर से नाखुश हैं और ये खिलाड़ी (ऋषभ पंत) फिलहाल वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन की पहली पसंद नहीं हैं। उन्हें लगता है कि 50 ओवर के प्रारूप में अपनी जगह खोने के पीछे कोई बाहरी कारण है।

केएल राहुल फिलहाल वनडे में टीम इंडिया के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ समय से वह 50 ओवर के प्रारूप में मेन इन ब्लू के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2023 के वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। भले ही उनका हालिया प्रदर्शन वनडे में कुछ खास नहीं रहा हो, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे।

ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। भले ही उन्होंने टेस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली हो, लेकिन वे सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, खासकर वनडे में। ऋषभ पंत ने जानलेवा दुर्घटना से वापसी के बाद से सिर्फ एक वनडे मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और इस मैच में वो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

गैर यात्रा विकल्प: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।