Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है, लेकिन इस अहम टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज की मां का निधन रविवार सुबह हो गया और इस खबर को मिलने के तुरंत बाद ही वो हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। देवराज वर्तमान में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के सचिव के रूप में काम कर रहेे हैं।

भारतीय टीम मैनेजर की मां का हुआ निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने क्रिकबज को इस खबर के बारे में पुष्टि की। रोहित शर्मा की टीम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (डीआईसीएस) में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना अंतिम लीग मैच खेल रही है। यह साफ नहीं है कि देवराज कब तक टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें लेकर कोई फैसला मंगलवाल को सेमीफाइनल मैच के बाद लिया जाएगा।

देवराज की मां की निधन के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस पर शोक जाहिर की और एक बयान नें कहा कि गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस टीम का तीसरा लीग मैच न्यूजीलैंड से है। भारत ने अपने पहले दो मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिए थे। भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को दुबई में ही खेलना है।