Champions Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में 44 रन से हरा दिया। भारत को जीत दिलाने में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने मैच में 5 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत को 2 अंक और हासिल हुए साथ ही अपने तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया 6 अंक के साथ ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही।
भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से
न्यूजीलैंड को हराने के बाद अब भारत को सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है और ये मैच 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 15 महीने बाद आमना-सामना होगा। भारतीय टीम 19 नवंबर 2023 का बदला लेना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत जहां 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते और एक मैंच गंवा दिया और 4 अंक के साथ ये टीम दूसरे स्थान पर रही।
वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा और इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने 10 में से कुल 9 विकेट लिए। भारत की तरफ से वरुण ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि अन्य स्पिनर्स में कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता हासिल हुआ। भारतीय तेज गेंदबाजों में शमी को कोई सफलता नहीं मिली जबकि हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला।
श्रेयस अय्यर ने खेली 79 रन की पारी
भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और फिर श्रेयस अय्यर की 79 रन, हार्दिक पांड्या की 45 रन जबकि अक्षर पटेल की 42 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाने थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रन बनाने थे, लेकिन इस टीम की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से फेल हो गई। कीवी टीम की तरफ से अनुभवी केन विलियमसन ने 81 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी और का साथ नहीं मिल पाया। कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। हालांकि इस टीम की तरफ से मैच हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके।