Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे लीग मैच में जब कीवी टीम के खिलाफ 249 रन बनाए थे तब ऐसा लग रहा था कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने कमाल कर दिया और 10 में से 9 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को हारने पर मजबूत कर दिया। भारत की इस जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का बड़ा योगदान रहा और अब सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
भारत को सेमीफाइनल में मिलेगी जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद जियो सिनेमा पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि सेमीफाइनल मैच में भारत या ऑस्ट्रेलिया में किसे जीत मिलेगी। गावस्कर ने कहा कि इस मैच में भारत जीत के लिए उनकी फेवरेट है और टीम इंडिया की जीत की ज्यादा संभावना है। गावस्कर ने इसका कारण बताते हुए कहा कि भारत की स्पिन अटैक कमाल की है जिसमें 4 विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं तो वहीं कंगारू टीम की स्पिन अटैक कमजोर है और उनसे पास सिर्फ एक ही स्पिनर एडम जंपा के रूप में मौजूद है।
वरुण चक्रवर्ती को दें मौका
गावस्कर ने कहा कि कंगारू टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड जैसे गेंदबाजों का नहीं होना इस टीम का माइनस प्वाइंट है। गावस्कर ने सेमीफाइल मैच के लिए भारत की प्लेइंग के बारे में बात की और कहा कि टीम इंडिया को वरुण चक्रवर्ती को जरूर मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मैच की तरह से सेमीफाइनल में भी 4 स्पिनर रखिए और तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को शामिल करिए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने वरुण को खिलाकर चांस लिया था और वो सफल रहा।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की जरूरत नहीं
गावस्कर ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरिए जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। भारत की ताकत ये है कि उसकी बैटिंग में गहराई है साथ ही भारत कई कप्तानों के साथ खेल रहा है। आपकी टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में कप्तानी करते हैं। भारत के पास इतने कप्तान हैं और वो जानते हैं कि किस तरह से खेलना है और गेम को कैसे चलाना है।