Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे लीग मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा व टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दोनों की अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने पहले तीनों विकेट सिर्फ 30 रन के स्कोर पर गंवा दिए जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल शामिल रहे।
कीवी टीम के खिलाफ जहां कप्तान रोहित शर्मा 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं शुभमन गिल के बल्ले से 2 रन निकला। वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में गिल के जल्दी आउट होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोहली और रोहित अच्छी साझेदारी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 7 रन की साझेदारी की और निराश किया।
1869 दिनों से रोहित-कोहली के बीच नहीं हुई है शतकीय साझेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज हैं और भारत के लिए इन दोनों ने कई अहम साझेदारियां की है, लेकिन 1869 दिनों से दोनों के बीच शतकीय साझेदारी नहीं हो पाई है। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी टीम इंडिया के लिए साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी और दोनों ने मिलकर 137 रन की पार्टनरशिप की थी। इसके बाद से लेकर अब तक ये दोनों बल्लेबाज एक शतकीय साझेदारी करने के लिए तरस रहे हैं और ये इंतजार कब खत्म होगा इसके बारे में शायद किसी को नहीं पता है।
2021 से रोहित-कोहली के बीच हुई है 1072 रन की साझेदारी
साल 2021 से रोहित और कोहली के बीच 46 पारियों में अब तक 1072 रन की साझेदारी हुई है। इन पारियों में दोनों का औसत 23.30 का रहा है और दोनों के बीच सिर्फ 5 बार 50 प्लस की पारी हुई है। वहीं इस दौरान दोनों के बीच कोई भी शतकीय साझेदारी नहीं हुई है।
रोहित – कोहली साझेदारियां (2021 से)
पारी : 46
रन : 1072
औसत : 23.30
50+ : 5
100+ : 0