Champions Trophy: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कथित तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जहां हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं शुभमन गिल बीमारी से जूझ रहे हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चोट को ध्यान में रखते हुए रोहित आईसीसी अकादमी में भारत के तीन घंटे के अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि भारत को आगे सेमीफाइनल और अगर उसमें जीत मिलती है तो फिर फाइनल भी खेलना होगा। भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच का ज्यादा महत्व नहीं है। वहीं गिल 2 मार्च तक ठीक होंगे या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है।

राहुल-कोहली कर सकते हैं ओपन

रोहित और गिल अगर इस स्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो फिर कौन भारत की तरफ से कीवी टीम के खिलाफ ओपन कर सकता है ये बड़ा सवाल है। दोनों विशेषज्ञ ओपनर के नहीं होने पर इस बात की पूरी संभावना कि केएल राहुल और विराट कोहली को ओपन करना पड़ सकता है। इन दोनों के टीम में नहीं होने की स्थिति में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है साथ ही अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा आगे के मैचों को देखते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को आराम देकर वरुण चक्रवर्ती को शायद मौका दिया जाए।

रोहित-गिल के नहीं होने पर भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।