Ind vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा, लेकिन जिस पिच पर ये मुकाबला होगा वो फ्रेश नहीं होगा। यानी फाइनल मैच उस पिच पर खेला जाएगा जिसका इस्तेमाल किया जा चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला उस पिच पर खेला जाएगा जिस पर भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया था।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले वाली पिच पर खेला जा सकता है फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपना पहला लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेला था। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी और भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे। वहीं हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। भारतीय स्पिनर्स ने इस मैच में कुल 26 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें 129 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की थी और ये टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट हो गई थी।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला था और भारत ने विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी जबकि श्रेयस अय्यर के 56 रन तो वहीं शुभमन गिल के 46 रन की पारी के दम पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था और मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं इस पिच पर भारत के खिलाफ पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने 10 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया था। यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबले में स्पिनरों का बोलबाला रहा था। ऐसे में अगर भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला उस पिच पर हुआ तो दोनों टीमों के स्पिनर को फायदा मिलेगा।

टीओआई के मुताबिक भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को हुआ था और खिताबी मुकाबले से पहले इस पिच का इस्तेमाल हुए 2 सप्ताह से ज्यादा का वक्त हो चुका है। ईसीबी ने किसी भी पिच का इस्तेमाल करने से पहले कम से कम दो सप्ताह के गैप की बात कही थी। अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी में इस्तेमाल की गई पिचों को देखें, तो क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ ने सुनिश्चित किया कि उन्हें कम से कम दो सप्ताह आराम मिले। यहां तक ​​कि जब ILT20 चल रहा था, तब भी भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच का इस्तेमाल मैच के दिन से दो सप्ताह पहले नहीं किया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए इस बात का खास ख्याल रखा गया था।