Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ ओपन करने आए इस टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला नहीं चल पाया। वो भारत के खिलाफ इस मुकाबले में सिर्फ 23 रन ही बना पाए और हार्दिक पांड्या ने उनका काम तमाम कर दिया। हार्दिक की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका और इस मैच में बाबर आजम ने 26 गेंदों का सामना किया।
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ अब तक जितने भी वनडे मैच खेले हैं वो इस टीम के खिलाफ कभी भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं। बाबर का हालिया फॉर्म वैसे भी खराब है, बेशक उन्होंने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन भारत के खिलाफ वो कुछ खास नहीं कर पाए। बाबर ने भारत खिलाफ अपनी 23 रन की पारी में 5 चौके लगाए।
वनडे प्रारूप में बाबर आजम का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं और इनकी 8 पारियों में उन्होंने 30.12 की औसत के साथ सिर्फ 241 रन बनाए हैं। बाबर आजम का भारत के खिलाफ इन मैचों में स्ट्राइक रेट 76.26 का रहा है। भारत के विरुद्ध बाबर ने अब तक सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी वनडे में खेली है और उनका बेस्ट स्कोर भी 50 रन ही है। बाबर आजम भारत के खिलाफ वनडे में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
बाबर का इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिेकेट की बात करें तो भारत के खिलाफ बाबर आजम ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं। इन 13 मैचों में उन्होंने 28.33 की औसत के साथ 346 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट मेंं अब तक का नाबाद 68 रन रहा है जबकि दो अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो बाबर आजम ने अब तक खेले 7 मैचों में 220 रन बनाए हैं और उनकी बेस्ट पारी 64 रन की रही है।