CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को शानदार जीत मिली और भारत ने तीनों डिपार्टमेंट में अपने सबसे बड़ी विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत की तरफ से अच्छी गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग देखने को मिली। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर 100 फीसदी देते हुए नजर आए और सबने कमाल का एफर्ट दिखाया।
अक्षर पटेल ने जीता बेस्ट फील्डर का खिताब
भारतीय टीम में वैसे तो कई बेहतरीन फील्डर हैं जिसमें श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में इन सभी को पीछे छोड़ते हुए टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बेस्ट फील्डर का खिताब जीता। भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें ये अवॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने दिया।
अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की साथ ही साथ बतौर फील्डर भी वो कमाल के रहे और उन्होंने विरोधी टीम के दो खिलाड़ियों को रन आउट करवाने में बड़ी भूमिका निभाई जिसमें ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक और हारिस राऊफ शामिल थे। भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने फील्डिंग में खिलाड़ियों के प्रयास और उनके द्वारा किए गए पांच डायरेक्ट हिट्स की प्रशंसा की। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिलीप ने कहा कि अच्छी फील्डिंग यूनिट फॉर्मूला वन पिट क्रू की तरह होती है।
टी दिलीप ने कहा कि हमने दो रन आउट शानदार तरीके से किए और अहम पल में ऐसा करना टीम के लिए फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा भी इसके दावेदार थे और वो मैदान पर कमाल के रहे। जडेजा मैदान पर भारत के लिए पिछले कई साल से बेहतरीन फील्डिंग करते रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया। हालांकि अक्षर इस मैच में जडेजा पर हावी रहे और दो रन आउट के अलावा उन्होंने सऊद शकील का बेहतरीन कैच भी पकड़ा। वहीं धवन ने भी टीम को जीत पर बधाई दी और विराट कोहली की पारी की सराहना की।