चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की जर्सी चर्चा में है। चर्चा थी कि भारतीय टीम की जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान नहीं लिखा होगा। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बयान आ गया है। इससे वे अटकलें को खारिज हो गईं कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के दौरान यूनिफॉर्म को लेकर आईसीसी के नियमों का पालन करेगी। ओपनिंग सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा जाएंगे या नहीं इसे लेकर भी देवजीत सैकिया का बयान सामने आया। सैकिया ने कहा है कि रोहित के पाकिस्तान जाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

देवजीत सैकिया ने क्या कहा?

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारत सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार करते हुए अपने कुछ मैच दुबई में खेलेगा। देवजीत सैकिया ने कहा, “बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी की यूनिफॉर्म से जुड़े हर नियम का पालन करेगा। लोगो और ड्रेस कोड के संबंध में अन्य टीमें जो भी करेंगी, हम उसका अक्षरशः पालन करेंगे।”

रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने को लेकर क्या बोले देवजीत सैकिया

सैकिया ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लाहौर में आईसीसी की टूर्नामेंट से पूर्व गतिविधियों में हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। सैकिया ने कहा, “रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया इंगेजमेंट के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है।” भारत को पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके लिए बीत हफ्ते शेड्यूल की घोषणा हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का शेड्यूल और स्क्वाड जानने के लिए क्लिक करें