चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच दो अलग-अलग देशों में आयोजित होने हैं। ऐसे में ग्रुप बी से क्वालिफाई करने वाली दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और संभवतः साउथ अफ्रीका शनिवार (1 मार्च) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचेंगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में होगा। अभी यह तय नहीं है कि वह ग्रुप ए में पहले नंबर पर रहेगी या दूसरे पर। यही वजह है कि दोनों टीमों को दुबई जाना होगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमों को दुबई भेजने का निर्णय 4 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मैच की तैयारी के लिए अधिकतम समय देने के लिए लिया गया है। हालांकि, एक टीम को दुबई जाने के बाद अगले ही दिन पाकिस्तान वापस लौटना होगा। लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को है। टूर्नामेंट का शेड्यूल ऐसा है कि एक टीम यात्रा करेगी और उस जगह पर ट्रेनिंग करेगी जहां उसे रहने की आवश्यकता नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया पहले ही दुबई के लिए रवाना

ऑस्ट्रेलिया पहले ही दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद उसने सेमीफाइनल क्वालिफाई कर लिया है। अगर साउथ अफ्रीका क्वालिफाई कर लेता है तो इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच खत्म होने के तुरंत बाद कराची से दुबई के लिए रवाना होगा। अफगानिस्तान क्वालिफाई करने पर जल्द से जल्द दुबई के लिए रवाना होगा। हालांकि, अफगानिस्तान के क्वालिफाई करने की संभावना न के बराबर है।

फाइनल को लेकर दुविधा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (2 मार्च) को इस टूर्नामेंट के अंतिम ग्रुप मै के बाद तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन किस टीम से भिड़ेगा। भारत अपने स्थान की परवाह किए बिना दुबई में खेलेगा। फाइनल के भी वेन्यू को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। अगर भारत सेमीफाइनल जीतता है तो फाइनल दुबई में होगा। लेकिन अगर वह सेमीफाइनल हार जाता है तो यह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए क्लिक करें