Champions Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत के बाद तो ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज बौखला से गए हैं और वो अपनी ही टीम के खिलाफ बयानबाजी करने में लग गए। शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम तक सभी पाकिस्तान टीम की बुराई करने में लगे हुए हैं।

टीम में 5-6 बदलाव की जरूरत

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी अपनी टीम पर बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम शो के दौरान कहा कि कठोर कदम उठाए जाने की जरूरत है। हम दशकों से सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं और इसमें बदलाव की जरूरत है। टीम में युवा खिलाड़ियों और निडर क्रिकेटरों को शामिल किए जाने की जरूरत है। अगर आपको लगता है कि टीम में 5-6 खिलाड़ियों को बदलने की जरूरत है तो ऐसा बदलाव करें।

अगले 6 महीने तक हारते रहेंगे

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि अगर ऐसा रहा तो आप अगले 6 महीनों तक हारते रहेंगे। अब आप 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से टीम बनानी शुरू करिए। वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जिस तरह की गेंदबाजी रही उसकी भी आलोचना की क्योंकि वनडे क्रिकेट में ये पाकिस्तानी गेंदबाजों का दूसरा सबसे खराब औसत रहा। उन्होंने कहा कि बस बहुत हो गया। पिछले 5 वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 60 की औसत से 24 विकेट लिए हैं यानी प्रति विकेट आपने 60 रन दिए हैं।

अमेरिका और ओमान से भी है खराब औसत

अकरम ने आगे कहा कि हमारा औसत अमेरिका और ओमान से भी खराब है। वनडे क्रिकेट खेलने वाली 14 टीमों में से पाकिस्तान की टीम का बॉलिंग एवरेज दूसरा सबसे खराब है। वसीन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि चेयरमैन साहब, कृप्या चयन समिति और कोच को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह से टीम का चयन किया। सलमान आगा और खुशदिल शाह क्या अपनी गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने की स्थिति में नजर आए। मैं हफ्तों से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हूं कि टीम अच्छी नहीं है, लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम चुनी है।