बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को साफ कर दिया कि जितने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं उन्हें घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा। जय शाह ने कहा कि बोर्ड किसी भी तरह के बहाने को बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने उन सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था जो टीम इंडिया से या तो बाहर चल रहे हैं या फिर एनसीए में हैं।
बोर्ड की खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी
जय शाह ने एक कार्यक्रम में कहा, “जो प्लेयर्स घरेलू रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं उन्हें फोन पर पहले ही सूचित कर दिया गया है और मैं अब सभी एक लेटर भी लिखने जा रहा हूं। अगर आपके सेलेक्टर्स, कोच और कप्तान आपसे घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कह रहे हैं तो आपको खेलना ही होगा।” हालांकि जय शाह ने कहा कि इन घरेलू टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों की भागीदारी NCA के मार्गदर्शन के अनुसार होगी।
T20 World Cup में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, जय शाह का ऐलान; देखें video
किसी के नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे- शाह
जय शाह ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को एनसीए में जो भी सलाह मिलती है खिलाड़ियों को उनका पालन करना होगा। शाह ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी की फिटनेस घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने की नहीं हो तो हम उस पर इस आदेश को नहीं थोपेंगे, लेकिन अगर आप फिट हैं तो हम किसी खिलाड़ी के नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात सभी केंद्रिय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए है।
खिलाड़ियों को निजी छुट्टी चाहिए तो मिलेगी- शाह
जय शाह ने आगे कहा कि जब खिलाड़ियों को व्यक्तिगत कारण की वजह से छुट्टियों की जरूरत होती है तो बोर्ड उनका समर्थन करता है और हम उसे छुट्टी देते भी हैं। जैसा कि हाल फिलहाल में विराट कोहली के मामले में हुआ है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया। शाह ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है तो यह उसका अधिकार है।