पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। बीपीएल में बाबर का बल्ला भी खूब गरज रहा है। शनिवार को डुरडेंटो ढाका के खिलाफ बाबर आजम ने 46 गेंद में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में रंगपुर राइडर्स ने डुरडेंटो ढाका को 79 रन से हरा दिया। मैच के दौरान बाबर आजम का एक अलग रूप देखने को मिला। दरअसल, बाबर की विरोधी टीम के विकेटकीपर से तीखी नोंकझोंक हो गई।

अंपायर ने किया बीच बचाव

बाबर आजम अक्सर मैदान पर शांत नजर आते हैं। बहुत कम ही उन्हें मैदान पर किसी खिलाड़ी से उलझते हुए देखा गया है, लेकिन बीपीएल के इस मैच में बाबर डुरडेंटो ढाका के विकेटकीपर बल्लेबाज इरफान सुकुर से भिड़ गए। दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नोंकझोंक में दोनों टीम के खिलाड़ियों और अंपायर ने भी बीच बचाव किया।

बाबर आजम का बीपीएल में दूसरा अर्धशतक

यह घटना रंगपुर राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंपायर और ढाका के कप्तान मोसादेक हुसैन ने बाबर को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बाबर विकेटकीपर पर लगातार नाराज होते गए। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि बाबर की नाराजगी की वजह क्या थी? बात करें मैच की तो बाबर ने इस मैच में एक और हाफ सेंचुरी लगाई। यह इस सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक था।