हाल ही में साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विम्बलडन समाप्त हुआ। टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और महिला सिंगल्स की ट्रॉफी चेक गणराज्य की बारबरा क्रेजीकोवा ने जीता। विम्बलडन के मुकाबले देखने के लिए सिर्फ टेनिस ही नहीं, बल्कि क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई खेलों के स्टार खिलाड़ी और राजनीतिक तथा फिल्म जगत की हस्तियां भी देखने पहुंची थीं।

भारतीयों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति तथा आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी विम्बलडन के मुकाबलों का मजा लिया। हालांकि, मूवी क्रिटिक, ट्रेड एनालिस्ट और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का विम्बलडन देखने जाना पसंद नहीं आया।

राजनीति में पैसा और लूट है: केआरके

केआरके का मानना है कि राजनीति में बहुत ज्यादा लूट होने के कारण ही राघव चड्ढा विम्बलडन का महंगा टिकट खरीद पाए। केआरके ने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) का सहारा लिया। यही नहीं केआरके ने कुछ घंटे पहले ही एक्स पर एक पोस्ट में स्टेडियम जाकर क्रिकेट मैच देखने वालों प्रशंसकों को भी निशाने पर लिया था।

केआरके ने X पर लिखा, ‘जब कुछ सालों पहले राघव चड्ढा ने अपना पहला चुनाव लड़ा तो वह दिल्ली के सबसे गरीब प्रत्याशी थे! कुछ सालों में ही इनके पास सैकड़ों करोड़ रुपये आ गए और ये 10 लाख रुपये का टिकट खरीदकर विम्बलडन देखने के काबिल बन गए! ये इस बात का सबूत है कि राजनीति में कितना पैसा है और कितनी लूट है!’

केआरके ने इससे पहले X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपनी पूरी जिंदगी में दो तरह के लोगों को समझ नहीं पाया हूं। 1: जो बादशाह और हनी सिंह के लाइव शो देखने जाते हैं, जबकि वे सिर्फ लिप-सिंक करते हैं। 2) जो खुद को परेशान करने के लिए स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने जाते हैं।’

X यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट्स

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को गरीब बताने पर X यूजर्स ने केआरके की पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स किए। @kumaralok554 ने परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें लिखा था कि परिणीति चोपड़ा 2013 से फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी लिस्ट में हैं। @kumaralok554 ने लिखा, ‘तुम्हें इसलिए ट्विटर का जॉनी Sins कहा जाता है।’

@vabhz ने लिखा, ‘जय हो परिणीति दीदी की।’ @JangidRaje61036 ने लिखा, ‘भाई पहली बार लाइक करने वाला पोस्ट किया है।’ @Mdnoorhasan86 ने लिखा, कोई कुछ भी कहे भाई लेकिन राजनीति में तो पैसा है। हमारे एरिया के एमएलए के पास 10 साल पहले जितना था उसका 1000 गुना उसने बना लिया 10 साल के अंदर।’

@waddup489601 ने लिखा, ‘भाई उसकी बीवी एक विम्बलडन की टिकट तो खरीद ही सकती है।’ @varunsharmaGee ने सवालिया लहजे में लिखा, ‘भाई टिकट्स इसकी वाइफ तो खरीद सकती है।’ @YadaVMudit ने लिखा, ‘हो सकता है टिकट परिणीति ने खरीदा हो…।’ @FurkanSiddique ने लिखा, ‘उसकी बीवी की नेटवर्थ 70 करोड़ रुपये है।’ ऐसे ही और भी बहुत से यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं।