छह दिसंबर का दिन क्रिकेट की दुनिया में काफी खास है। इस दिन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रुद्र प्रताप सिंह, श्रेयस अय्यर और करुण नायर अपना जन्मदिन मनाते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रुद्र प्रताप सिंह, श्रेयस अय्यर को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है।
साथी क्रिकेटर्स और फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। रविंद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने भी खास अंदाज में पति को बर्थडे विश किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 4 तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक में जडेजा अपनी बेटी, दो में रिवाबा और एक में अकेले नजर आ रहे हैं। वीडियो भारत की टेस्ट में जीत के बाद रविंद्र जडेजा का जश्न मनाने का है।
रिवाबा जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वे कहते हैं कि सफेद बाल ज्ञान का प्रतीक होते हैं। मुझे लगता है कि आप इस मामले में सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं! आज का दिन केवल केक काटने और मोमबत्तियों जलाने के बारे में नहीं है; यह आपके प्रति (मेरे अनजाने मेंटर और प्रिय पति) मेरा सम्मान भी है!’
रिवाबा ने आगे लिखा, ‘समर्पण और दृढ़ता में आपके जीवन के सबक, अमूल्य रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो RJ, कामना करती हूं कि आपका आने वाला साल शानदार रहे और आपके सभी सपने सच हों और आप हमारे देश को गौरवान्वित करते रहें।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को रविंद्र जडेजा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @royalnavghan पर टैग भी किया।
फिल्मी है रविंद्र जडेजा और रिवाबा सोलंकी की प्रेम कहानी
गुजरात के नवगाम घेड़ में 6 दिसंबर 1988 को जन्में रविंद्र जडेजा और रिवाबा सोलंकी की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी। उनकी शादी की कहानी काफी दिलचस्प है। रविंद्र जडेजा क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे। परिवार चाहता था कि 2015 में उनकी शादी हो जाए, लेकिन वह और समय चाहते थे। तब उनकी बहन नैना ने रविंद्र की शादी कराने की जिम्मेदारी संभाली।
जडेजा की बहन की करीबी दोस्त हैं रिवाबा
रिवाबा नैना की करीबी दोस्त हैं। नैना जडेजा को एक पार्टी में ले गईं और रिवाबा के साथ अनौपचारिक मुलाकात की योजना बनाई। हालांकि, नैना के जानने से पहले ही रविंद्र और रिवाबा एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों ने एक-दूसरे को 3 महीने तक डेट किया।
सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं रिवाबा
गुजरात के राजकोट में 2 नवंबर 1990 को जन्मीं रिवाबा जामनगर उत्तर से विधायक हैं। वह नियमित रूप से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित सामग्री पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने राजकोट के आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वह 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं।