कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के खेल टूर्नामेंट को रद्द और स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान खिलाड़ी घरों में सेल्फ आईसोलेशन के दौरान वीडियो बनाकर अपनी यादें साझा कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी घर में फुटबॉल तो कुछ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हाल ही में टीम में लौटे हैं। वे दिसंबर से चोट के कारण बाहर थे। उन्होंने वापसी तो की लेकिन कोरोनावायरस के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के कारण भुवी को खेलने का मौका नहीं मिला।
स्वभाव से शर्मीले भुवनेश्वर ने क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ के एक चैट शो में खुलासा किया वे फेसबुक खुद नहीं चलाते हैं। भुवी के मुताबिक, पत्नी नूपुर ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था। जब से नूपुर ने अकाउंट हैक कर लिया, तब से वे उसे नहीं चलाते। भुवनेश्वर ने शो में पत्नी के साथ रिलेशन के बारे में खुलकर बात की। भुवी पिछली बार भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर में टी20 मुकाबले में खेले थे।
IPL 2020: टूर्नामेंट रद्द होने से MS Dhoni का करियर हो सकता है खत्म, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन की वापसी भी होगी मुश्किल
भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘नूपुर ने मुझसे एक बार मेरी फेसबुक आईडी का पासवर्ड मांगा, लेकिन मैंने कुछ बहाने बनाए। अगले दिन वह मुझसे कहती हैं कि यह तुम्हारा नया पासवर्ड है। उन्होंने मेरा अकाउंट ही हैक कर लिया और तब से मैंने फेसबुक का इस्तेमाल नहीं किया।’’ भुवी की पत्नी उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हुई थी। नूपुर के मुताबिक, जब भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था तभी वे उनसे प्रभावित हुई थीं।
दूसरी ओर, उनकी पत्नी नूपुर ने कहा, ‘जब भुवनेश्वर किसी महिला के साथ तस्वीर क्लिक करते हैं, तो मैं पूछती हूं कि उसके इतने पास खड़े होने की क्या जरूरत थी। क्या आप उसे थोड़ी दूर खड़े होने के लिए नहीं कह सकते थे। इस पर वह कहते कि अगर वह मेरे करीब खड़ी होती है तो मैं क्या कर सकता हूं।’’ भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं। 114 वनडे में उनके नाम 132 विकेट हैं। टी20 में उन्होंने 43 मैच में 41 विकेट लिए।