भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। 26 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम ने अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में फूट वॉली खेला। इस मुकाबले में एक तरफ थी टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम और दूसरी तरफ थी हेड कोच राहुल द्रविड़ की टीम।

भारतीय टीम के इस पहले ट्रेनिंग सेशन का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फूट वॉली खेलते दिखे, स्ट्रेच करते दिखे और रनिंग करते भी नजर आए।

इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फुट वॉली खेलते समय एक-दूसरे के साथ मस्ती करते भी दिखाई दिए। हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस वीडियो में हेडर से लेकर शानदार किक लगाते दिखे। भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने इस वीडियो में भारत की ट्रेनिंग के बारे में भी बताया।

उन्होंने बताया कि,’हम पहले तीन दिन मुंबई के हार्ड क्वारंटीन में रहे और फिर 10 घंटे का लंबा फ्लाइट का सफर किया। इसके बाद शुक्रवार को यहां (जोहानिसबर्ग) में भी हार्ड क्वारंटीन में थे। आज हम एक साथ ट्रेनिंग पर निकले। हमने रनिंग की, स्ट्रेच किया। ये (फुट वॉली) इंडियन टीम गेम है। हमें 3-4 दिन सेटल होने में लगेंगे।’

इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी खेल और ट्रेनिंग के साथ एक दूसरे के साथ मस्ती भी करते दिखे। जिसे लेकर देसाई ने कहा कि,’ये खेल और इसके साथ का हंसी-मजाक खिलाड़ियों को रिलैक्स करता है। जो भी टेंशन वे घर से लेकर आए हैं इससे वो दूर हो सकती है।’

भारतीय टीम के इस दौरे का पूरा शेड्यूल

गौरतलब है कि भारतीय टीम 26 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे। 23 जनवरी को इस दौरे का समापन होगा। पूर्व निर्धारित शेड्यूल समें बदलाव करते हुए टी20 सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था। पहले ये दौरा 17 दिसंबर से शुरू होना था।