चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपनी पसंदीदा टॉप 5 ऑल-टाइम वनडे बैटर का चयन किया। एबी की इस लिस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाज टॉप 3 में शामिल हैं जबकि एक बल्लेबाज साउथ अफ्रीका का और एक ऑस्ट्रेलिया का है।

धोनी को एबी ने पहले स्थान पर रखा

एबी ने जिन 5 बैटर का चयन किया है उस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा को जगह नहीं दी। एबी ने अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी को रखा जो निश्चित तौर पर भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं जिन्होंने भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाया और फिर साल 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाई। अपनी कप्तानी के अलावा धोनी वनडे के बेस्ट फिनिशर भी माने जाते हैं जिन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए 50 से ज्यादा की औसत के साथ 10,773 रन बनाए जिसमें 73 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं।

कोहली दूसरे तो तेंदुलकर तीसरे स्थान पर

एबी डिविलियर्स ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को रखा जो वनडे के बेहतरीन बैटर माने जाते हैं। कोहली ने वनडे में अब तक 51 शतक लगाए हैं और 58 से ज्यादा की औसत के साथ 14,180 रन बनाए हैं और उनके नाम पर 74 अर्धशतक भी दर्ज है। इसके अलावा एबी ने तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को रखा जिन्होंने वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने वनडे में 44 से ज्यादा की औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक शामिल हैं। तेंदुलकर ने वनडे में 154 विकेट भी लिए थे जिसमें दो बार फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।

पोंटिंग को मिला चौथा नंबर

एबी ने अपनी सूची में चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग को रखा। पोंटिंग वनडे से बेस्ट बैटर मानेजाते थे और अपनी टीम के लिए वो सबसे बड़े मैच विजेता थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई विश्व कप जितवाए। रिकी पोंटिंग ने वनडे में 42 की औसत से 13,704 वनडे रन बनाए साथ ही इसमें 30 शतक और 82 अर्द्धशतक लगाए। एबी ने अपनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस को रखा। कैलिस ने वनडे में 17 शतक के साथ 11,579 रन बनाए थे साथ ही उन्होंने 273 विकेट भी इस प्रारूप में लिए।