बीसीसीआई ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। टी20 टीम में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम नजर नहीं आया। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी दी गई। इस चयन के बाद कई लोगों को यह लगा कि बीसीसीआई रोहित और विराट से आगे बढ़ चुका है लेकिन ऐसा नहीं है।

बीसीसीआई ने टीम के ऐलान के साथ यह भी साफ किया कि विराट और रोहित ने सीमित ओवर सीरीज के लिए खुद से ही छुट्टी मांगी थी। इसका साफ मतलब है कि अगर यह दोनों चयन के लिए उपलब्ध होते तो टीम का हिस्सा होते। बीसीसीआई अब भी अनुभव को ही तरजीह दे रहा है।

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के समय होगा फैसला

रोहित और विराट कोहली अपने टी20 भविष्य को लेकर क्या सोचते हैं इसकी तस्वीर अफगानिस्तान सीरीज के साफ समय होगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से काफी कुछ बदला है। कई युवा खिलाड़ियों ने टीम के दरवाजे खटखटाए हैं। बिना स्टार खिलाड़ियों के भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार 200 के ऊपर स्कोर बनाकर यह भी साफ किया कि इस फॉर्मेट के हिसाब से सही है।

हार्दिक पंड्या पर नहीं पूरा भरोसा

हार्दिक पंड्या को रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान दी गई है और उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। पंड्या चोटिल हैं और उनका इतिहास यह बताता है कि वह कई बार इस स्थिति में आ चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को रोहित की जरूरत है जो कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल सके। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया था। रोहित और विराट आगे के लिए क्या फैसला करते हैं साउथ अफ्रीका दौरे के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।