भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 13 दिसंबर 2021 की शाम 7 बजकर 7 मिनट पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में बीसीसीआई की ओर से कहा गया था, ‘प्रियंक पांचाल भारत की टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे। रोहित को कल (12 दिसंबर) को मुंबई में प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।’

अब खबर है कि रोहित शर्मा ने चोटिल होने के 2 दिन बाद यानी 14 दिसंबर को करीब 100 किलोमीटर की यात्रा कर पत्नी रितिका सजदेह के नाम 9 करोड़ रुपए में 4 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रोहित शर्मा मंगलवार यानी 14 दिसंबर 2021 को रितिका और दो अन्य लोगों के साथ मुंबई से करीब 100 किमी दूर अलीबाग स्थित सब-रजिस्ट्रार ऑफिस गए और रजिस्ट्री संबंधी औपचारिकताएं पूरी कीं।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवि शास्त्री और अजीत अगरकर जैसे क्रिकेटर्स भी अलीबाग में जमीन खरीद चुके हैं। बता दें कि 13 दिसंबर 2021 को रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी की छठवीं सालगिरह थी।

अलीबाग की सब-रजिस्ट्रार संजना जाधव ने बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस से बताया, ‘यह सच है कि रोहित शर्मा मंगलवार को हमारे कार्यालय में जमीन के सौदे के सिलसिले में आए थे। लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि उन्होंने जमीन खरीदी या उनके साथ आए व्यक्ति ने खरीदी।’

रोहित शर्मा अलीबाग सिटी से लगभग 20 किमी दूर सरल महत्रोली गांव भी गए। गांव के सरपंच अमित नाइक ने बताया, ‘रोहित ने जो जमीन खरीदी है वह करीब 4 एकड़ है। उसकी मार्केट वैल्यू करीब नौ करोड़ रुपए है।’

30 करोड़ के आलीशान बंगले में रहते हैं रोहित और रितिका, सिंगापुर के मशहूर डिजाइनर ने किया है हिटमैन के बंगले को डिजाइन

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा पहली बार गांव आए थे। सरपंच ने कहा, ‘जमीन उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई है। उन्होंने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री की औपचारिकताएं पूरी कीं। फिर जमीन की पूजा के लिए गांव पहुंचे।’

अलीबाग निवासी विक्रम सेठ ने कहा, ‘जमीन बेचने वाला मेरा परिचित है। मैंने संपत्ति सौदे पर गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए हैं। मैं रोहित को भी पिछले 10 साल से जानता हूं। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम जमीन खरीदी है। इस मौके पर दो वकील भी मौजूद थे।’