भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। इस सीरीज में क्रिकेट प्रेमियों को कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। विश्वकप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं। ऐसे में वनडे टीम में टेस्ट के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम देना चाहते हैं। ऐसे में विराट कोहली की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है।
इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को मौका मिल सकता है। एक टॉक शो में विवादित टिप्पणी करने के बाद बीसीसीआई द्वारा राहुल को न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था। चयनकर्ताओं के मुताबिक राहुल विश्वकप के प्लान का हिस्सा हैं ऐसे में उन्हें इस सीरीज में अपना होनर दिखने का मौका मिल सकता है। वहीं राहुल के अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में अजिंक्य रहाणे को भी मौका मिल सकता है। रहाणे लम्बे समय से वनडे क्रिकेट से बाहर हैं। रहाणे ने हालही में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वकप टीम में उन्हें सलामी जोड़ी (शिखर धवन और रोहित शर्मा) के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। वहीं रहाणे नंबर 4 पर भी आसानी से बल्लेबाजी कर लेते हैं। इस समय भारत की सबसे बड़ी चिंता उसका नंबर 4 ही है। हालांकि अभी नंबर 4 पर अंबाती रायडू अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में रहाणे को अगर विश्वकप टीम में मौका मिलता है तो वे नंबर चार और सलामी बल्लेबाज दोनों के विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा जयदेव उनादकट को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है। हालही में रणजी ट्रॉफी में जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। रणजी के इस सीजन में उनादकट ने 8 मैचों में 39 विकेट चटकाए हैं। चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार को आराम दे जसप्रीत बुमराह की वापसी करा सकते हैं। वहीं विराट को वापसी लगभग तय है। इसके अलावा ऋषभ पंत की भी वनडे में वापसी हो सकती है। चयनकर्ता दिनेश कार्तिक या महेंद्र सिंह धोनी को आराम दे पंत को टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं शुभमान गिल और विजय शंकर के पास अपने आप को साबित करने का एक और मौका होगा।