पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई ने अपने एक पत्र में दोनों क्रिकेट बोर्डों के प्रमुख शहरयार खान और शशांक मनोहर के बीच बातचीत रद्द होने पर खेद जताया है। पीसीबी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उसे पत्र भेजा है जिसमें मनोहर ने पिछले सप्ताह मुंबई में बातचीत रद्द होने के लिये खेद व्यक्त किया है।
पीसीबी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने इसके साथ ही हमें बताया है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध बहाल करने के लिये उचित मार्गदर्शन के लिये भारत सकार से आधिकारिक तौर पर संपर्क किया है।’’
मनोहर के न्यौते पर शहरयार पिछले सप्ताह मुंबई गये थे। क्रिकेट मसलों पर होने वाली इस बातचीत में शामिल होने के लिये उनके साथ बोर्ड के दो अन्य सीनियर अधिकारी नजम सेठी और सुभान अहमद भी गये थे।
लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय पर प्रदर्शन किया जिसके कारण बातचीत रद्द कर दी गयी और शहरयार ने स्वदेश लौटने पर कहा कि मुंबई और नयी दिल्ली में उनके प्रवास के बावजूद मेजबान ने उनके साथ सही तरह से संपर्क या बातचीत नहीं की।
इस संबंध में उन्होंने बीसीसीआई को शिकायती लहजे में पत्र में लिखा था लेकिन आज शहरयार ने लाहौर में पत्रकारों के सामने स्वीकार किया कि भारतीय बोर्ड ने मौजूदा परिस्थितियों को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि उन्होंने बातचीत रद्द होने के लिये खेद व्यक्त किया है और अब वह श्रृंखला को लेकर अपनी सरकार से भी बात कर रहे हैं। इससे दिसंबर में श्रृंखला होने की अब कुछ उम्मीद बंध गयी है।’’
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें