भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक को लेकर बुधवार देर शाम एक बड़ा अपडेट आया था। यह बैठक 22 दिसंबर को आयोजित होने की जानकारी मिली थी। इतना ही नहीं बीसीसीआई की इस सालाना बैठक में सबसे अहम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर होने वाली गहन चर्चा की भी जानकारी सामने आई थी।
इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तो सभी की नजरें होंगी, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका नाम इस लिस्ट से कट सकता है। जिन खिलाड़ियों के पत्ता कटने की बात हम इस साल के कॉन्ट्रैक्ट से करेंगे, वह लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं मौजूदा हालात और फ्यूचर प्लानिंग में भी उनका नाम शामिल नहीं है।
रोहित-विराट का डिमोशन!
विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में ए प्लस ग्रेड का हिस्सा हैं जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। अब रोहित और विराट ने इस साल टेस्ट से भी संन्यास ले लिया है। पिछले साल टी20 इंटरनेशनल को भी दोनों ने अलविदा कहे दिया था। अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट वनडे में दोनों खेलते हैं। ऐसे में उनका डिमोशन ए प्लस से ए ग्रेड (सालाना 5 करोड़) में हो सकता है।
शुभमन गिल का होगा फायदा?
शुभमन गिल अब भारत के नियमित वनडे और टेस्ट कप्तान बन गए हैं। टी20 में भी वह उपकप्तान हैं। ऐसे में उनका प्रमोशन होना साफ नजर आ रहा है। गिल अभी ए ग्रेड में शामिल हैं, लेकिन आगामी सालाना बैठक के बाद जारी होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें ए प्लस ग्रेड में शिफ्ट करने पर मुहर लग सकती है।
इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है नाम:-
अब हम उन पांच खिलाड़ियों के नाम पर नजर डालें जिनका आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाम कट सकता है, वह इस प्रकार हैं:-
- 1. इशान किशन– भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने करीब दो साल से ज्यादा से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पिछले साल उन्हें सी ग्रेड में जैसे-तैसे रखा गया था, लेकिन अब उनकी इस कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो सकती है। उनका नाम पूरे साल एक बार भी वापसी के लिए नहीं आया और भविष्य में भी इसके आसार कम हैं। क्योंकि वनडे में केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता मिल रही है बतौर विकेटकीपर। साथ ही टी20 में जितेश शर्मा और संजू सैमसन मौजूद हैं। टेस्ट में भी पंत और जुरेल की जगह पक्की है।
- 2. मुकेश कुमार– भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार का आगाज इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार था। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया था। जुलाई 2024 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से उनका नाम गायब हो गया है। अब फ्यूचर में टीम में उनकी जगह बनती भी नहीं नजर आ रही है। इसलिए अगले साल के लिए होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उनका नाम कट सकता है। वह अभी सी ग्रेड का हिस्सा हैं।
- 3. सरफराज खान– दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फरवरी 2024 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट से किया था। महज 6 मुकाबले खेलकर वह टीम से बाहर हो गए। आखिरी बार वह नवंबर 2024 में टेस्ट मैच खेले थे। एक साल से ज्यादा हो गया है, उनका नाम टीम में नहीं आया और ना ही खास चर्चा हुई है। वह अभी सी ग्रेड का हिस्सा हैं।
4. रजत पाटिदार– आरसीबी के कप्तान ने दिसंबर 2023 में वनडे से इंटरनेशनल डेब्यू किया था और फिर वह इस फॉर्मेट की टीम से बाहर हो गए। उसके बाद उन्हें टेस्ट में भी मौका मिला और तीन मैच उन्होंने खेले। उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा और फरवरी 2024 से वह बाहर हैं। अब उनकी भी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल दिख रही है। फिटनेस भी उनके लिए एक बड़ा मुद्दा है। वह भी सी ग्रेड में अभी शामिल हैं। - 5. मोहम्मद शमी– इस लिस्ट का आखिरी और सबसे बड़ा नाम है मोहम्मद शमी का। शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनके फिट होने और घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करने के बावजूद उन्हें चुना नहीं जा रहा है। गौतम गंभीर के बयान से साफ है कि वह अब फ्यूचर प्लान में नहीं शामिल हैं। साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद जब 2027 वर्ल्ड कप जो साउथ अफ्रीका में होना है उसका कोच ने जिक्र किया तो हर्षित, अर्शदीप, प्रसिद्ध के नाम लिए और बुमराह की वापसी का भी जिक्र किया, पर शमी का नाम नहीं लिया। उनका नाम अब लिस्ट से हट सकता है या उन्हें डिमोशन दिया जा सकता है। वह अभी ग्रेड ए में शामिल हैं।
BCCI की सलाना बैठक इस दिन होगी, रोहित शर्मा-विराट कोहली से जुड़े इस अहम मामले पर होगी चर्चा
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की मौजूदा लिस्ट
- ए+ ग्रेड- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा।
- ए ग्रेड- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।
- बी ग्रेड- सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर।
- सी ग्रेड- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
