महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर रविवार (2 नवंबर) को इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खजाना खोल दिया है। बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से 12 करोड़ रुपये ज्यादा की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम को विजेता बनने पर आईसीसी से लगभग 39 करोड़ रुपये मिले। वहीं बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाडियों, कोचों और स्पोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया।
समाचार एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “1983 में कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड कप जिताकर क्रिकेट में एक नया दौर और हौसला लाया। वही जोश और हौसला आज महिलाओं ने दिखाया है। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने आज सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है। उन्होंने महिला क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाया है… महिला क्रिकेट पहले ही अपने नेकस्ट लेवल पर पहुंच गया था जब हमारी टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया…।”
51 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान
देवजीत सैकिया ने कहा, “जब जय शाह ने बीसीसीआई की कमान संभाली (2019 से 2024 तक बीसीसीआई के सचिव रहे) उन्होंने महिला क्रिकेट में कई बदलाव किए। मैच फीस बराबर कर दिया गया। पिछले महीने आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने महिलाओं की प्राइज मनी में 300% की बढ़ोतरी की। पहले प्राइज मनी 2.88 मिलियन डॉलर थी और अब इसे बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर कर दिया गया है। इन सभी कदमों से महिला क्रिकेट को बहुत बढ़ावा मिला है। बीसीसीआई ने पूरी टीम खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।”
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 45.3 ओवर में 246 रन पर आउट हो गई। शैफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। सुंदरता नहीं, अब खेल से होगी महिला क्रिकेटरों की पहचान; विश्व विजेता बनने के बाद भारत में होगा वुमन्स क्रिकेट के नए युग का आगाज
