बिग बैश लीग (बीबीएल) ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की राह पर चलने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल (Big Bash League) के अगले सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिए बुधवार यानी 22 जून 2022 को आईपीएल की तर्ज पर ‘ड्रॉफ्ट’ व्यवस्था शुरू करने का ऐलान किया। बीबीएल का अगला सीजन दिसंबर 2022 में शुरू होगा। इसके लिए ‘ड्रॉफ्ट’ अगले कुछ महीनों में तैयार किए जाने की संभावना है। ‘ड्राफ्ट’ व्यवस्था के अनुसार हर टीम को कम से कम दो और अधिकतम तीन खिलाड़ियों का चयन करना होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, स्पष्ट किया कि ‘ड्रॉफ्ट’ को सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य बीबीएल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है। खिलाड़ियों की चार श्रेणियां (प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज) होंगी। इनमें प्लेटिनम श्रेणी के क्रिकेटर्स को सबसे अधिक भुगतान वाले वर्ग में रखा जाएगा। इसमें विदेशी खिलाड़ियों के पास विकल्प होगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के लिए प्रतिबद्ध हुए बिना दिसंबर और जनवरी के दौरान, जितने खेल खेलना चाहते हैं, उसमें उपलब्ध हो सकते हैं।
बीबीएल का लक्ष्य दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग से आगे निकलना है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड 6 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक यूएई टी20 लीग की मेजबानी करेगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 5 का संबंध भारतीय कंपनियों से है। इसमें आईपीएल की 3 टीमों (मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स) के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने टीमें खरीदी हैं।
हालांकि, इस यूएई टी20 लीग की तारीखों का टकराव बीबीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग और साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से प्रस्तावित नई लीग के मुकाबलों से होगा। ऐसे में बीबीएल पहले से ही सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में है।
ड्रॉफ्ट के लिए अभी कोई आधिकारिक तारीख निर्धारित नहीं है, लेकिन समझा जाता है कि यह बीबीएल सीजन की शुरुआत से चार महीने पहले यानी अगस्त में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट एक बार फिर से 14-14 मैच (होम और अवे ग्राउंड) का होगा। इसके दिसंबर 2022 के मध्य से जनवरी 2023 के अंत तक चलने की संभावना है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के जुलाई में घोषित होने की संभावना है।