बिग बैश लीग (Big Bash League) 2021-22 के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स रोस और इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सैम बिलिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। सैम बिलिंग्स चौथे और एलेक्स रोस पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और अंत तक नाबाद रहे।
सैम बिलिंग्स और एलेक्स रोस की पारियों के दम पर सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने टूर्नामेंट के इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उसने 17 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। बिलिंग्स ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंद में 45 रन की नाबाद पारी खेली।
एलेक्स रोस 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स रोस ने मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे शॉट लगाए। उनकी बल्लेबाजी की हाइलाइट्स का वीडियो बिग बैश लीग ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
कैनबरा (Canberra) के मानुका ओवल (Manuka Oval) में खेले गए इस मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स (Daniel Sams), गुरिंदर संधू (Gurinder Sandhu) और नाथन मैकएंड्रयू (Nathan McAndrew) ने अपने कप्तान क्रिस ग्रीन (Chris Green) का यह फैसला साबित किया और ब्रिसबेन हीट को 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन के स्कोर पर ही रोक दिया।
डेनियल सैम्स ने 22 रन देकर 3, गुरिंदर संधू ने 17 रन देकर 2 और मैकएंड्रयू ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ब्रिसबेन हीट की ओर से बेन डकेट (Ben Duckett) और सैम हेजल्ट (Sam Heazlett) और जैवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
डकेट ने 4 चौके की मदद से 35 गेंद में 46 रन बनाए। हेजल्ट 3 चौके की मदद से 37 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। बार्टलेट 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
सिडनी थंडर की शुरुआत भी खराब हुई थी। एलेक्स हेल्स के रूप में उसने अपना पहला विकेट पारी की दूसरी ही गेंद पर महज एक रन के स्कोर पर खो दिया था। हेल्स खाता भी नहीं खोल पाए थे। टीम का स्कोर जब 28 रन था, तब सैम ह्वाइटमैन 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
सिडनी थंडर ने 32 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट तब गंवाया, जब मैथ्यू गाइल्स (Matthew Gilkes) ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 10 गेंद में 20 रन ठोक पवेलियन की राह पकड़ ली। इसके बाद सैम बिलिंग्स और एलेक्स रोस ने चौथे विकेट के लिए 82 गेंद में 109 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम की झोली में जीत डाल दी।