बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार (4 मई) को लिटन दास को टी20 में कप्तानी सौंप दी। वह इस पद पर टी0 विश्व कप 2026 तर बने रहेंगे। वह नजमुल हुसैन शांतो की जगह लेंगे, जिन्होंने सभी प्रारूपों में कप्तान होने के कारण व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए कप्तानी छोड़ दी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व करने वाले लिटन को बड़े टूर्नामेंट की तैयारी से पहले कमान मिली है।
पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप में लिटन का पहला कार्यभार होगा। लिटन के टी20 करियर की बात करें तो वह बांग्लादेश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2022 वर्ल्ड कप में 60 रन की पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा रन है।
महेदी हसन उपकप्तान
बीसीबी ने रविवार को यूएई और पाकिस्तान में आगामी टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की। बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने कहा कि उन्होंने लंबी अवधि की योजना को ध्यान में रखते हुए लिटन को चुना है। फहीम ने यह भी कहा कि महेदी हसन को अगली दो टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। उन्होंने प्रयोग और बदलाव के दौर का संकेत दिया।
यूएई और पाकिस्तान में टी20 के लिए बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो, तौहिद हृदोय, शमीम हुसैन, जकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन (उप-कप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तन्ज़ीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम।