एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जो महिला विरोधी है। तंजीम अपनी इस पोस्ट को लेकर अब फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर तंजीम की पोस्ट को लगातार शेयर कर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

तंजीम की वायरल पोस्ट में क्या है विवादित?

भारत-बांग्लादेश मैच में डेब्यू करने वाले तंजीम का यह पोस्ट करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। वायरल पोस्ट में तंजीम ने पिछले साल फेसबुक पर लिखा था कि अगर पत्नी काम करती है तो पति का अधिकार सुनिश्चित नहीं होता। अगर पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार भी सुनिश्चित नहीं होते। साथ ही पत्नी अगर काम करती है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है। पत्नी नौकरी करती है तो परिवार के साथ-साथ यह समाज भी बर्बाद हो जाता है।

सोशल मीडिया का तबका तंजीम से हुआ खफा

तंजीम हसन का यह पुराना पोस्ट जब से सामने आया है तब से इस गेंदबाज को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। लोगों ने उनके इस पोस्ट को पूरी तरह गलत बताया और माफी मांगने को कहा है। लोग तंजीम हसन की सोच को रूढिवादी बता रहे हैं, महिला विरोधी बता रहे हैं। यूजर्स ने तंजीम की सोच को तालिबानी जिहादी सोच करार दिया है। सोशल मीडिया पर नाराज लोग उनका एक वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एशिया कप के मैच में बांग्लादेश के राष्ट्रगान को भी नहीं गाया।