पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने बुधवार, 21 फरवरी को टी20 प्रारूप में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। बाबर ने केवल 271 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 285 पारियां ली थीं। भारत के विराट कोहली 299 पारियों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए बाबर को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल छह रनों की आवश्यकता थी। कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने इसे हासिल किया। वह पीएसएल टीम का नेतृत्व भी कर रहे हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ बाबर आजम पिछले मैच में 68 रन पर आउट होकर इस उपलब्धि को हासलि करने से चूक गए थे।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज
टी20 में सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम ने 271 पारी लिए। क्रिस गेल ने 285 और विराट कोहली ने 299 पारी लिए थे। डेविड वॉर्नर ने 303, एरोन फिंच ने 327 और जोस बटलर ने 350 पारियों में 10 हजार रन पूरा किए। बाबर आजम टी20 प्रारूप में 10,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले वह कुल मिलाकर 13वें खिलाड़ी बन गए। टी20 क्रिकेट में गेल 14,562 रनों के साथ ओवरऑल सूची में सबसे आगे हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने 463 मैच में 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 534 मैच में 36.53 की औस और 127.81 के स्ट्राइक रेट से 13,188 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने 653 मैच में 12738 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 441 मैच में 12,209 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 370 मैच में 12,065 रन बनाए हैं।